Jamshedpur : जुगसलाई में खंडहरनुमा भवन ढहा, मलबा से कार क्षतिग्रस्त
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जुगसलाई के रामटेकरी रोड स्थित पन्ना गुरुजी स्कूल के पास पुराना दो मंजिला घर ढहने से स्थानीय लोगों में दहशत है. यह घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. मकान ढहने से उसका मलबा नीचे खड़ी गौरव गोयल की कार पर गिरा, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं मलबे […]
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जुगसलाई के रामटेकरी रोड स्थित पन्ना गुरुजी स्कूल के पास पुराना दो मंजिला घर ढहने से स्थानीय लोगों में दहशत है. यह घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. मकान ढहने से उसका मलबा नीचे खड़ी गौरव गोयल की कार पर गिरा, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं मलबे में दबकर दो कुत्तों की भी मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार मकान में मलबा अभी भी लटक रहा है, जिससे कभी भी दूसरी बड़ी घटना घट सकताी है. इसकी शिकायत नगरपालिका से भी की गई, लेकिन वहां से कोई सुध नहीं ली गई, लेकिन सूचना है कि नगरपालिका की ओर से उस बिल्डिंग को खाली करने का नोटिस निकाली गयी है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : 10.12 हेक्टेयर वन भूमि व 0.55 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है नरसिंह इस्पात ने
सालों से मकान पर कोई दावा नहीं किया
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बिल्डिंग के मालिक की संभवतः मौत हो गई है. कई सालों से मकान पर मालिक की ओर से कोई दावा करने नहीं आया. उसके बाद से ही यहां भाड़ेदारों ने कब्जा कर लिया है. उनके द्वारा बिल्डिंग की कोई मेंटेनेंस नहीं करवाई जाती है. जानकारी के अनुसार निजी लाभ के लिए बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के कारण यह हादसा हुआ. शुक्रवार को भी जब एक बार मलबा गिरा तो कार मालिक गौरव ने अपनी कार हटाने की कोशिश की, लेकिन तभी मलबा दोबारा गिर गया. गौरव ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी सुरक्षा की, लेकिन कार दब गई. बहरहाल, लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, घटना के बाद से बिजली काट दी गई है. बिल्डिंग का एक हिस्सा अभी भी लटक रहा है, जिससे घटना की आशंका बनी हुई है. वहीं मलबे से सड़क भी जाम हो गया है. इस सड़क से आवागमन ठप है.
What's Your Reaction?