Dumaria : लांगों में नासुस ने मनाया सेंदरा विजय दिवस
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : नासुस ने गुरुवार को लांगों गांव में सेंदरा विजय दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को कॉपी पेन दिया गया. साथ ही ग्रामीणों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. उपस्थित लोगों ने नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन करने के दौरान शहीद हुए नासुस सदस्यों को भी याद किया. मौके […] The post Dumaria : लांगों में नासुस ने मनाया सेंदरा विजय दिवस appeared first on lagatar.in.

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : नासुस ने गुरुवार को लांगों गांव में सेंदरा विजय दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को कॉपी पेन दिया गया. साथ ही ग्रामीणों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. उपस्थित लोगों ने नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन करने के दौरान शहीद हुए नासुस सदस्यों को भी याद किया. मौके पर नासुस अध्यक्ष शैलेंद्र बास्के, महासचिव रामबाबू मुर्मू, लालबिहारी भकत, मोहन सिंह सोरेन, परशुराम पात्र, कमल कांत, गोप, काला पाड़ेया, दूर्गा पाड़ेया, भादो हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने मनाया शहादत दिवस
बता दें कि आठ अगस्त 2003 को डुमरिया प्रखंड के लांगों गांव में नक्सलियों के आतंक को चुनौती देते हुए ग्रामीणों नौ नक्सलियों का सेंदरा (शिकार) करते मौत के घाट उतार दिया था. नक्सलियों से लड़ने के लिए उस समय नागरिक सुरक्षा समिति (नासुस) का गठन किया गया था. जिसमें डुमरिया व गुड़ाबांदा प्रखंड के युवा शामिल हुए थे. नासुस के रणनीति से नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. लांगों सेंदरा घटना पूरे देश में चर्चित हुआ था. नक्सलियों के विरोध करने पर नक्सलियों के द्वारा नासुस के सदस्यों की भी हत्या हुई.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: डीएवी में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर किया गया जागरूक
The post Dumaria : लांगों में नासुस ने मनाया सेंदरा विजय दिवस appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






