लातेहार: सरस्वती विद्या मंदिर में हरित दिवस का आयोजन
Latehar: जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर के शिशु वाटिका खंड में गुरुवार को बच्चों द्वारा सावन माह के अवसर पर हरित दिवस (ग्रीन डे) मनाया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने हरे रंग के विभिन्न पेड़ पौधे,फल, सब्जियां आदि के परिधानों में सजकर धरती को हरा-भरा करने तथा खुशहाली लाने का संदेश दिया. विद्यालय […] The post लातेहार: सरस्वती विद्या मंदिर में हरित दिवस का आयोजन appeared first on lagatar.in.
Latehar: जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर के शिशु वाटिका खंड में गुरुवार को बच्चों द्वारा सावन माह के अवसर पर हरित दिवस (ग्रीन डे) मनाया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने हरे रंग के विभिन्न पेड़ पौधे,फल, सब्जियां आदि के परिधानों में सजकर धरती को हरा-भरा करने तथा खुशहाली लाने का संदेश दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे अपने पर्यावरण के प्रति सजग होंगे. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दशक से पेड़ पौधों की बड़े पैमाने पर कटाई की जा रही है. जिससे हमारे वातावरण पर इसका बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने वातावरण को हरा-भरा बनाकर रखें क्योंकि हरियाली धरती माता का श्रृंगार एवं सुख समृद्धि का प्रतीक है. यह सबके मन को लुभाती है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में हरा-भरा पेड़ पौधे,स्वच्छ वातावरण और प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी देना है. शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी ने कहा कि बच्चे बड़े उत्साह से इस कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए हरे पेड़ पौधे की जानकारी प्राप्त की. इसमें उनके अभिभावकों का भी प्रमुख योगदान रहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की आचार्या रेनू गुप्ता, ममता त्रिपाठी, रजनी नाग, खुशबू कुमारी, नीलम अम्बाष्ठ, शिल्पा कुमारी, पूनम कुमारी, नीलम कुमारी, रूबी कुमारी, उपासना कुमारी, लाल बहादुर राम, शशिकांत पांडे, रविंद्र पांडेय, सुरेश ठाकुर, रितेश रंजन गुप्ता, गोपाल प्रसाद, धर्म प्रकाश प्रसाद, कपिल देव प्रमाणिक, आलोक कुमार पांडे, रविकांत पाठक का प्रमुख योगदान रहा.
The post लातेहार: सरस्वती विद्या मंदिर में हरित दिवस का आयोजन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?