बोकारो : राज्य का सर्वांगीण विकास आजसू पार्टी का लक्ष्य- सुदेश

Bokaro : आजसू पार्टी की झारखंड नवनिर्माण यात्रा बुधवार को गोमिया विधानसभा में आयोजित की गई. यात्रा में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले पांच वर्षों से जनाकांक्षाओं के विपरीत कार्य कर रही है. हेमंत सरकार राज्य के लोगों को ठगने में लगी है. यात्रा गोमिया हाई स्कूल से […] The post बोकारो : राज्य का सर्वांगीण विकास आजसू पार्टी का लक्ष्य- सुदेश appeared first on lagatar.in.

Oct 3, 2024 - 05:30
 0  1
बोकारो : राज्य का सर्वांगीण विकास आजसू पार्टी का लक्ष्य- सुदेश

Bokaro : आजसू पार्टी की झारखंड नवनिर्माण यात्रा बुधवार को गोमिया विधानसभा में आयोजित की गई. यात्रा में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले पांच वर्षों से जनाकांक्षाओं के विपरीत कार्य कर रही है. हेमंत सरकार राज्य के लोगों को ठगने में लगी है. यात्रा गोमिया हाई स्कूल से शुरू होकर वन बी मार्केट होते हुए स्वांग डीएवी स्कूल तक गई. सुदेश महतो ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस का वास्तविक चेहरा बेनकाब हो चुका है. जनता अब इनके झासे में आनेवाली नहीं है. राज्य का सर्वांगीण विकास आजसू पार्टी का लक्ष्य है. समाज के हर वर्ग के साथ और विश्वास से हम शहीदों के सपनों का झारखंड बनायेंगे. बेरोजगारी और पलायन का दंश झेल रहे युवाओं को अपनी माटी में ही रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.

सुदेश महतो ने डुमरी विधानसभा के इसरी बाजार और गोमिया विधानसभा के पेटरवार में अपना आजसू 24×7 सेवा केंद्र की शुरुआत भी की. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर विधायक लम्बोदर महतो, उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता, नजरूल हसन हासमी, यशोदा देवी, दुर्योधन महतो, संतोष महतो, नवीन महतो, अनूप पाण्डेय, सतीश महतो, बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो, टिकैत महतो, राजेश विश्वकर्मा, शंटू सिंह, चंदन सिन्हा, श्रीधर महतो आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : दुमका : अपराधियों ने बरहेट में बम से उड़ाई रेल पटरी, 40 मीटर दूर गिरा ट्रैक का टुकड़ा

The post बोकारो : राज्य का सर्वांगीण विकास आजसू पार्टी का लक्ष्य- सुदेश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow