Jamshedpur : बिष्टुपुर बोधनवाला घाट को एसएसपी ने बताया खतरनाक

बड़ी मूर्तियों का विसर्जन करने वाली कमिटियों के साथ आज बैठक केंद्रीय पूजा कमिटी के साथ विसर्जन घाट का किया निरीक्षण Jamshedpur (Sunil Pandey) : एसएसपी किशोर कौशल ने बिष्टुपुर बोधनवाला घाट को खतरनाक घाट बताया. उक्त घाट तक जाने वाला रास्ता इतना ढलान है कि कोई भी वाहन अनियंत्रित होकर पलट सकता है अथवा किसी […] The post Jamshedpur : बिष्टुपुर बोधनवाला घाट को एसएसपी ने बताया खतरनाक appeared first on lagatar.in.

Oct 3, 2024 - 05:30
 0  1
Jamshedpur : बिष्टुपुर बोधनवाला घाट को एसएसपी ने बताया खतरनाक
  • बड़ी मूर्तियों का विसर्जन करने वाली कमिटियों के साथ आज बैठक
  • केंद्रीय पूजा कमिटी के साथ विसर्जन घाट का किया निरीक्षण

Jamshedpur (Sunil Pandey) : एसएसपी किशोर कौशल ने बिष्टुपुर बोधनवाला घाट को खतरनाक घाट बताया. उक्त घाट तक जाने वाला रास्ता इतना ढलान है कि कोई भी वाहन अनियंत्रित होकर पलट सकता है अथवा किसी को अपनी चपेट में ले सकता हैं. एसएसपी बुधवार को शहर के दुर्गा पूजा विसर्जन घाट का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :  धनबाद : गांधी जयंती पर स्वच्छता के सिपाहियों को मिला प्रशस्ति पत्र

महासचिव आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ समेत वरीय अधिकारियों ने स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी में होने वाले विर्जन घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान कई घाट में गंदगी मिली. वहीं रास्ते भी उबड़-खाबड़ पाए गए. उन्होंने बताया कि बिष्टुपुर बोधनवाला घाट का निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने उक्त घाट को खतरनाक बताया. क्योंकि उक्त घाट तक जाने के लिए बना रास्ता इतना ढलान (स्लोप) है कि कोई भी वाहन अनियंत्रित हो सकता हैं. गत वर्ष उक्त घाट पर विसर्जन के दौरान एक वाहन अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में किताडीह का एक व्यक्ति आ गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. आशुतोष सिंह ने बताया कि एसएसपी ने बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन करने आने वाली पूजा समितियों से उक्त घाट पर विसर्जन नहीं करने की अपील की. साथ ही पूजा कमिटी के साथ इस संबंध में बैठक कर निर्णय लेने के लिए कहा. आशुतोष सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर 3 अक्टूबर को बिष्टुपुर में 15 पूजा कमिटियों के साथ बैठक बुलायी गई हैं. अगर कमिटी चाहेगी तो उसके लिए दूसरे घाट पर विसर्जन की अनुमति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu : ग्रामसभा की बैठक में कई योजनाओं को दी गई मंजूरी

सती घाट का नाला बंद करने का निर्देश

स्वर्णरेखा नदी में सोनारी सती घाट पर गंदे नाले से निरंतर पानी का बहाव होता है. जिसके कारण नदी का पानी प्रदूषित होता है. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जुस्को (अब टीएसयूआईएसएल) को उक्त नाले को बंद करने का निर्देश दिया. इसी तरह विसर्जन घाट पर जहां-जहां गंदगी है. उसकी समय से पहले सफाई करने, सप्तमी के दिन तक सभी घाटों पर रास्ते की मरम्मत एवं लाइटिंग लगाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें :   लातेहार: वन प्राणी सप्ताह को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी

The post Jamshedpur : बिष्टुपुर बोधनवाला घाट को एसएसपी ने बताया खतरनाक appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow