आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन के लिए पुनदाग स्टेशन पर ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव
Ranchi : आनंदा नगर (पुनदाग) में आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन के लिए 29 मई से 4 जून तक निम्न ट्रेनों का एक मिनट के लिए पुनदाग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. इसे भी पढ़ें – IAS मनीष रंजन से ईडी ने आठ घंटे की पूछताछ, आलमगीर के सामने बैठाकर पूछे गए कई सवाल जिन ट्रेनों […]
Ranchi : आनंदा नगर (पुनदाग) में आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन के लिए 29 मई से 4 जून तक निम्न ट्रेनों का एक मिनट के लिए पुनदाग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – IAS मनीष रंजन से ईडी ने आठ घंटे की पूछताछ, आलमगीर के सामने बैठाकर पूछे गए कई सवाल
जिन ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, वे निम्न हैं
1. ट्रेन संख्या 13303 धनबाद – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:27 बजे एवं प्रस्थान 07:28 बजे होगा.
2. ट्रेन संख्या 13304 रांची – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 20:54 बजे एवं प्रस्थान 20:55 बजे होगा.
3. ट्रेन संख्या 13403 रांची – भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 21:04 बजे एवं प्रस्थान 21:05 बजे होगा.
4. ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 06:19 बजे एवं प्रस्थान 06:20 बजे होगा .
5. ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 22:15 बजे एवं प्रस्थान 22:16 बजे होगा.
6. ट्रेन संख्या 18106 जयनगर – राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:55 बजे एवं प्रस्थान 07:56 बजे होगा.
7. ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 20:09 बजे एवं प्रस्थान 20:10 बजे होगा.
8. ट्रेन संख्या 18628 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:12 बजे एवं प्रस्थान 07:13 बजे होगा.
9. ट्रेन संख्या 18619 रांची – दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 23:20 बजे एवं प्रस्थान 23:21 बजे होगा.
10. ट्रेन संख्या 18620 दुमका – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 01:49 बजे एवं प्रस्थान 01:50 बजे होगा .
11. ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटि – आसनसोल मेमू का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 03:46 बजे एवं प्रस्थान 03:47 बजे होगा .
12. ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 17:43 बजे एवं प्रस्थान 17:44 बजे होगा .
13. ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पुर्णिया कोर्ट का एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 08:00 बजे एवं प्रस्थान 08:01 बजे होगा .
14. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 05:05 बजे एवं प्रस्थान 05:06 बजे होगा .
15. ट्रेन संख्या 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 21:35 बजे एवं प्रस्थान 21:36 बजे होगा .
16. ट्रेन संख्या 15027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 19:14 बजे एवं प्रस्थान 19:15 बजे होगा .
17. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 04:32 बजे एवं प्रस्थान 04:33 बजे होगा .
इसे भी पढ़ें – उफ…एक तो भीषण गर्मी और उसपर लोकल फॉल्ट से पावरकट ने बढ़ायी परेशानी
What's Your Reaction?