धनबाद : क्षेत्र का विकास व रोजी-रोटी की व्यवस्था मेरी प्राथमिकता- बबलू महतो

Govindpur (Dhanbad) : सिंदरी के नवनिर्वाचित विधायक बबलू महतो ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ रोजी–रोजगार की व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. लाल व हरा (भाकपा माले-झामुमो) की मैत्री को और मजबूत करेंगे. वह सोमवार को पाथुरिया पंचायत के लाहरडीह गांव में पूर्व मुखिया […]

Nov 26, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : क्षेत्र का विकास व रोजी-रोटी की व्यवस्था मेरी प्राथमिकता- बबलू महतो

Govindpur (Dhanbad) : सिंदरी के नवनिर्वाचित विधायक बबलू महतो ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ रोजीरोजगार की व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. लाल हरा (भाकपा माले-झामुमो) की मैत्री को और मजबूत करेंगे. वह सोमवार को पाथुरिया पंचायत के लाहरडीह गांव में पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर के गांवों में जल संकट है. इसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. झामुमो नेता मोबिन अंसारी ने उन्हें पंचायत की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, अताउल्लाह अंसारी, टिक मंडल, लुकमान अंसारी, जाकिर अंसारी, सफीक आलम, संजय तुरी, हाजी मजीद, हाजी साजिद, बेलाल अंसारी, मुबारक अंसारी, नसीम अंसारी, मोफिजुद्दीन अंसारी, जहांगीर अंसारी, युनुस अंसारी, हाजी इनायत, फिरोज, उमेश रवानी, दिल मोहम्मद, मोइन अंसारी, कौसर अंसारी, गुलेल अंसारी, अख्तर अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें लातेहार में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़, हथियार बरामद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow