कथारा : सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस मनाया गया, मिठा जल व चने का प्रसाद वितरण

Kathara : सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया. शहादत दिवस को लेकर जारंगडीह गुरुद्वारा में बीते 11दिनों से सुखमनी साहिब का पाठ किया गया.पाठ की समाप्ति के बाद शबद कीर्तन का आयोजन किया गया, इस दौरान गुरूबाणी व कीर्तन से लोग भावविभोर हो गए.साथ ही गुरूद्वारा में […]

Jun 10, 2024 - 17:30
 0  4
कथारा : सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस मनाया गया, मिठा जल व चने का प्रसाद वितरण

Kathara : सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया. शहादत दिवस को लेकर जारंगडीह गुरुद्वारा में बीते 11दिनों से सुखमनी साहिब का पाठ किया गया.पाठ की समाप्ति के बाद शबद कीर्तन का आयोजन किया गया, इस दौरान गुरूबाणी व कीर्तन से लोग भावविभोर हो गए.साथ ही गुरूद्वारा में माथा टेकने पहुंचे सभी सिख धर्म के लोगों के बीच शरबत और चने का वितरण किया गया. उसके बाद कथारा गोमिया मुख्य मार्ग पर गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जारंगडीह के द्वारा ठंडे मिठे जल की छबील लगाकर आते जाते राहगीरों एंव वाहनों को रोक रोक कर शरबत एंव चने का प्रसाद वितरण किया गया. वहीं रात में लंगर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रणधीर सिंह,सर्दुल सिंह,सरजीत सिंह,राजकुमार सिंह, अवतार सिंह, नरेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, रॉकी, चीकू सिंह, गुलशन सिंह,,राज सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें- बैद्यनाथ राम ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की, शुभकामनाएं दी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow