धनबाद : गांधी जयंती पर स्वच्छता के सिपाहियों को मिला प्रशस्ति पत्र

Dhanbad : धनबाद में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. सिटी सेन्टर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. श्रद्धांजलि देने वालों में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, […] The post धनबाद : गांधी जयंती पर स्वच्छता के सिपाहियों को मिला प्रशस्ति पत्र appeared first on lagatar.in.

Oct 3, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : गांधी जयंती पर स्वच्छता के सिपाहियों को मिला प्रशस्ति पत्र

Dhanbad : धनबाद में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. सिटी सेन्टर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. श्रद्धांजलि देने वालों में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, ब्रांड एंबेसडर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. गांधी जयंती पर एलसी रोड व पुलिस में आईआईटी-आईएसएम व नगर निगम की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. बाइक रैली भी निकाली गई. स्वच्छता के सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित  किया गया.

स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छ्ता पर्वेक्षक व सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र, लंच बॉक्स व पानी की बोतले दी गईं. सम्मानित होने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों में ब्रजेश, चिन्टू, रोहित, लाल कमल, मनीष, सुरेंद्र रवानी, बिमलेश, रंजीत रजवार, मनोज किस्कु, राजीव रंजन, संजीत कुमार. सफाई मित्रों में फुलवा देवी, अमरावती देवी, रीना देवी, आशा देवी, सरस्वती देवी, आरती देवी, रंजू देवी, सुमित्रा देवी, चमेली देवी, बरखा देवी, गणेश हाड़ी, पंकज कुमार, रंजन पासवान आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : चुनावी चकल्लसः अब बंद भईल टिक-टिक घड़िया… चला सखी कमल खिलावे

The post धनबाद : गांधी जयंती पर स्वच्छता के सिपाहियों को मिला प्रशस्ति पत्र appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow