लातेहार: लिखित आश्वासन के बाद माने शराब दुकान कर्मी, हड़ताल खत्म

Latehar: तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में जिले के सरकारी शराब दुकानों के कर्मचारियों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. बाद में मानव प्रदाता कंपनी के द्वारा दस दिनों के अंदर मानदेय का भुगतान कर देने के लिखित आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया. बता दें […] The post लातेहार: लिखित आश्वासन के बाद माने शराब दुकान कर्मी, हड़ताल खत्म appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 17:30
 0  1
लातेहार: लिखित आश्वासन के बाद माने शराब दुकान कर्मी, हड़ताल खत्म

Latehar: तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में जिले के सरकारी शराब दुकानों के कर्मचारियों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. बाद में मानव प्रदाता कंपनी के द्वारा दस दिनों के अंदर मानदेय का भुगतान कर देने के लिखित आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया. बता दें कि जिले के 23 सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत इंचार्ज और सहायक कर्मियों को तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनके समक्ष जीवनयापन की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. लंबित मानदेय की भुगतान की माग को ले कर पिछले 11 सितंबर को उत्पाद मंत्री, डीसी व उत्पाद अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी मानदेय भुगतान की गुहार लगा चुके थे. इसके बाद पिछले 18 सितंबर को कंपनी एवं श्रम अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारियों कहा था कि अगर 27 सितंबर तक जिले में संचालित सरकारी शराब दुकानों के इंजार्च व सहायक कर्मियों को पिछले तीन माह के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो वे 28 सितंबर से अनिश्चितकालीन के लिए शराब दुकान बंद कर हड़ताल में चले जायेगें.

27 सितंबर तक कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद 28 सितंबर को सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. इसकी जानकारी मिलने पर मानव प्रदाता कंपनी केएस मल्टीफैसलीटी सर्विस प्राईवेट लिमिटेड के जिला काॅ-आर्डिनेटर नरेंद्र कुमार ने श्रम अधीक्षक, लातेहार को आगामी सात अक्टूबर तक लंबित मानदेय का भुगतान कर देने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया. मौके पर चेतन कुमार, आयुष कुमार, शशिभूषण कुमार, सतीष कुमार, महादेव प्रसाद, विक्रम कुमार, अजीत कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, अनूप प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, संजय प्रसाद, अभिषेक कुमार, शशी कुमार, सुरज कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – झारखंड पुलिस की रिपोर्ट : 5277 पंडालों में होगी दुर्गा पूजा, 2346 लाइसेंसी व 2931 गैर लाइसेंसी

The post लातेहार: लिखित आश्वासन के बाद माने शराब दुकान कर्मी, हड़ताल खत्म appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow