झारखंड युवा सदन 4.0 में मानव तस्करी विधेयक बिल पेश

Ranchi : रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में आयोजित झारखंड युवा सदन 4.0 के दूसरे दिन शनिवार को राज्य के 81 विधानसभा से आये 130 युवाओं ने सदन में अपना परिचय दिया. सत्र की शुरुआत में स्पीकर (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता ऋषिनद्र विक्रम सिंह) ने आधे आधे घंटे तक […] The post  झारखंड युवा सदन 4.0 में मानव तस्करी विधेयक बिल पेश appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 17:30
 0  1
 झारखंड युवा सदन 4.0 में मानव तस्करी विधेयक बिल पेश

Ranchi : रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में आयोजित झारखंड युवा सदन 4.0 के दूसरे दिन शनिवार को राज्य के 81 विधानसभा से आये 130 युवाओं ने सदन में अपना परिचय दिया. सत्र की शुरुआत में स्पीकर (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता ऋषिनद्र विक्रम सिंह) ने आधे आधे घंटे तक पक्ष व विपक्ष के विभिन्न  युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को सदन मे रखने का मौका दिया. प्रश्नकाल में विधायकों ने मंत्रियों से राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर सवाल किया. ज़ीरो आवर में राज्य के अतिआवश्यक सार्वजनिक महत्व के मुद्दे पर परिचर्चा हुई.

राज्य में मानव तस्करी एक ज्वलंत मुद्दा  

इसके बाद गृह मंत्री ने झारखंड मे मानव तस्करी के रोकथाम के लिए सदन में मानव तस्करी विधेयक बिल पेश किया. युवा सदन के अध्यक्ष आकाश पाण्डेय ने बताया कि हमारे राज्य में मानव तस्करी एक ज्वलंत मुद्दा है, जिसपर लोग चर्चा नहीं करते. राज्यवासियों को इस विषय में सचेत और सजग बनाने के उपदेश्य से मानव तस्करी विधेयक बिल को युवा सदन 4.0 मे पेश किया गया है. युवा सदन के निदेशक कृष्णानु आनंद ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कई वर्षों से राज्य में मानव तस्करी का जंजाल फैला हुआ है.

भोले-भाले गरीब लोगों को बुरे कामों में झोंक दिया जाता है

राज्य की अशिक्षित गरीब लोगों को बहला फुसला कर बड़े शहरों मे कहीं बंधुआ मजदूर तो कहीं नौकर बनाकर बेच दिया जाता है. मानव तस्करी के इस नेटवर्क में भोले-भाले गरीब लोगों को कई बुरे कामों मे भी झोंक दिया जाता है. नेता प्रतिपक्ष ने मानव तस्करी विधेयक बिल का विरोध किया. स्पीकर के आदेश से दोनों पक्षों ने इस बिल पर विस्तारित परिचर्चा की. कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को सदन मे बिल पास करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जायेगा. युवा सदन के मीडिया प्रभारी कौशिक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से राज्य के युवाओं का मनोबल बढ़ता है, कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के युवा राजनीति मे आगे आयेंगे. मौके पर उमर शेख (कोआर्डिनेट कमेटी के अध्यक्ष), तनवीर आलम, दिव्यांक, प्रवीण, शिवांश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव और अन्य उपस्थित थे.

The post  झारखंड युवा सदन 4.0 में मानव तस्करी विधेयक बिल पेश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow