युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला
Ranchi: युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. उन्होंने नई सरकार के लिए शुभकामनाएं दी. युवा कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि झारखंड के युवाओं को रोजगार और बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया कराएं, जिससे राज्य के युवाओं को अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़े. इसके साथ ही युवाओं को […]
Ranchi: युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. उन्होंने नई सरकार के लिए शुभकामनाएं दी. युवा कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि झारखंड के युवाओं को रोजगार और बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया कराएं, जिससे राज्य के युवाओं को अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़े. इसके साथ ही युवाओं को राज्य में शिक्षा ग्रहण करने में खर्च भी कम आएगा, नेताओं ने सभी क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे जनहित के विकास कार्यों को सराहा. मुख्यमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि आज लाखों महिलाओं को मंईयां योजना का लाभ मिल रहा है. जिससे महिलाओं में मुख्यमंत्री और सरकार के प्रति उत्साह है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रोहित सिन्हा ने कहा. मौके पर सौरभ अग्रवाल, कुलदीप कुमार रवि, गौरव सिंह, नूर मोहम्मद मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –रांची DC औचक निरीक्षण पर पहुंचे CO ऑफिस, अनुपस्थित लिपिक व राजस्व कर्मचारी को शो-कॉज
What's Your Reaction?