Jamshedpur : माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने महाराष्ट्रियन अंदाज में की गणेश पूजा

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सिने तारिका माधुरी दीक्षित के मशहूर फैन पप्पू सरदार ने इस वर्ष गणेश चतुर्थी को खास अंदाज में मनाया. उन्होंने अपने घर में महाराष्ट्र की पारंपरिक शैली में गणेश जी की पूजा की, जो पूरी तरह से महाराष्ट्रियन संस्कृति की झलक दिखाती है. पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी ने विधिवत पूजा करायी. पप्पू […] The post Jamshedpur : माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने महाराष्ट्रियन अंदाज में की गणेश पूजा appeared first on lagatar.in.

Sep 7, 2024 - 17:30
 0  1
Jamshedpur : माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने महाराष्ट्रियन अंदाज में की गणेश पूजा

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सिने तारिका माधुरी दीक्षित के मशहूर फैन पप्पू सरदार ने इस वर्ष गणेश चतुर्थी को खास अंदाज में मनाया. उन्होंने अपने घर में महाराष्ट्र की पारंपरिक शैली में गणेश जी की पूजा की, जो पूरी तरह से महाराष्ट्रियन संस्कृति की झलक दिखाती है. पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी ने विधिवत पूजा करायी. पप्पू सरदार, जो अपनी अनोखी श्रद्धा और माधुरी दीक्षित के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र की पारंपरिक पूजा विधियों का पालन किया. पूजा स्थल को गणेश जी की मूर्ति, रंग-बिरंगे फूल, दीप और माधुरी दीक्षित की तस्वीर से सजाया गया था.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu  : शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने गुवा आएंगे मुख्यमंत्री

पूजा के बाद प्रसाद के रूप में मोदक और मिठाइयां बांटी गई. पप्पू सरदार ने भगवान गणेश जी से माधुरी दीक्षित और अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की. गणेश चतुर्थी के इस विशेष आयोजन में पप्पू सरदार के कई मित्र और पड़ोसी भी शामिल हुए, जिन्होंने इस अनोखे अंदाज की पूजा की सराहना की. पप्पू सरदार ने कहा कि महाराष्ट्र की संस्कृति से प्रेरित होकर उन्होंने इस बार गणेश चतुर्थी को अलग ढंग से मनाने का निर्णय लिया, जिससे उनकी श्रद्धा और माधुरी दीक्षित के प्रति सम्मान और बढ़ गया.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila : सोना देवी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला 9 सितंबर से

The post Jamshedpur : माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने महाराष्ट्रियन अंदाज में की गणेश पूजा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow