भाजयुमो की आक्रोश रैली में झड़प को लेकर 52 नामजद बीजेपी नेता समेत अज्ञात पर केस दर्ज

  दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत पुलिस पर हमला किया. साथ ही बिना परमिशन के सीएम आवास मार्च करने की कोशिश की. Ranchi : मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को भाजयुमो के बैनर तले आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं […] The post भाजयुमो की आक्रोश रैली में झड़प को लेकर 52 नामजद बीजेपी नेता समेत अज्ञात पर केस दर्ज appeared first on lagatar.in.

Aug 25, 2024 - 05:30
 0  2
भाजयुमो की आक्रोश रैली में झड़प को लेकर 52 नामजद बीजेपी नेता समेत अज्ञात पर केस दर्ज

  दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत पुलिस पर हमला किया. साथ ही बिना परमिशन के सीएम आवास मार्च करने की कोशिश की.

Ranchi : मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को भाजयुमो के बैनर तले आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. जिसमें दर्जनभर पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता घायल हुए थे. इस मामले में रांची के लालपुर थाना में भाजपा के बड़े नेताओं सहित 52 नामजद और 12 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत पुलिस पर हमला किया

लालपुर थाना में दर्ज एफआईआर में भाजपा के वैसे सभी बड़े नेताओं को आरोपी बनाया गया है, जो रैली में शामिल थे. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत पुलिस पर हमला किया. साथ ही बिना परमिशन के सीएम आवास मार्च करने की कोशिश की.  यह भी आरोप लगाया गया है कि मोरहाबादी मैदान में भाजपा की ओर से बनाये गये मंच पर मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बैरेकेडिंग तोड़कर सीएम आवास का घेराव करने को लेकर भड़काया जा रहा था.

मंच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेता मौजूद थे

आरोपियों पर नाजायज मजमा लगाने और निषेधज्ञा का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया गया है.  मंच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेता मौजूद थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक सीपी सिंह सहित पार्टी के कई विधायक सांसद मौजूद थे.

पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई  

ऑक्सीजन पार्क के पास पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गये और पानी की बौछार की गयी. जिसमें बीजेपी के कई नेता-कार्यकर्ता घायल हुए हैं. बीजेपी विधायक सीपी सिंह, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह भी घायल हुए हैं. मोरहाबादी से सीएम आवास घेरने कार्यकर्ता सिद्धो कान्हो तक पार्क पहुंच चुके थे.

 इन भाजपा नेताओं  के खिलाफ दर्ज हुई है नामजद प्राथमिकी

संजय सेठ ( रक्षा राज्य मंत्री ), अर्जुन मुंडा ( पूर्व केंद्रीय मंत्री ), बाबूलाल मरांडी ( पूर्व मुख्यमंत्री ), बीडी राम ( सांसद ), भानु प्रताप शाही ( विधायक ), अमर बाउरी ( नेता प्रतिपक्ष ), आदित्य साहू ( सांसद ), दीपक प्रकाश ( राज्यसभा सांसद ), अभयकांत प्रसाद ( सांसद ), प्रदीप वर्मा ( सांसद ), विद्युत वरण महतो ( सांसद), मनीष जायसवाल ( सांसद ), नीलकंठ सिंह मुंडा ( विधायक ), रणधीर सिंह ( विधायक ), नीरा यादव ( विधायक ), रामचंद्र चंद्रवंशी ( विधायक ), अपर्णा सेन गुप्ता ( विधायक ), कुशवाहा शशिभूषण मेहता ( विधायक ), पुष्पा देवी ( विधायक ), समरी लाल ( विधायक ), केदार हाजरा ( विधायक ), राज सिन्हा ( विधायक ), सीपी सिंह ( विधायक ), यदुनाथ पांडेय ( पूर्व सांसद ), ढुल्लू महतो ( सांसद ), मधु कोड़ा ( पूर्व मुख्यमंत्री ), गीता कोडा ( पूर्व विधायक ), संजीव विजयवर्गीय ( पूर्व डिप्टी मेयर, रांची), कर्मवीर सिंह ( संगठन मंत्री, भाजपा ), नवीन जायसवाल ( विधायक ), नारायण दास ( विधायक ), अमित मंडल ( विधायक ), आलोक चौरसिया, कौचे मुंडा, किशुन कुमार दास, विष्णुकांत राय, कुणाल यादव, अमरदीप यादव, वरुण साव, सुशील दुबे, अमित कुमार ( पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ), रमेश सिंह, इंदुशेखर मिश्रा, प्रतुल नाथ शाहदेव ( प्रदेश प्रवक्ता ), शशांक राज, आरती कुजूर, सत्येंद्र तिवारी, मंगल मूर्ति तिवारी, गंगेस्वर यादव, विशाल गौतम, कृष्णकांत राय.

The post भाजयुमो की आक्रोश रैली में झड़प को लेकर 52 नामजद बीजेपी नेता समेत अज्ञात पर केस दर्ज appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow