लातेहार: छात्रों ने लोगों को खिलायी फाइलेरियारोधी दवा

Latehar: चंदवा में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पिछ्ले तीन दिनों से अविराम ऑफ नर्सिंग के छात्र लोगों को गांवों में घूम-घूम कर फाइलेरिया की दवा खिला रहे हैं. पांच-पांच की संख्या में टोलियों में बंटकर लोगों को दवाई खिला रहे हैं. संस्थान के सचिन उरांव, पूनम कुमारी, राखी उरांव, नेहा कुमारी, पूनम टोप्पो की टीम […] The post लातेहार: छात्रों ने लोगों को खिलायी फाइलेरियारोधी दवा appeared first on lagatar.in.

Aug 25, 2024 - 05:30
 0  2
लातेहार: छात्रों ने लोगों को खिलायी फाइलेरियारोधी दवा

Latehar: चंदवा में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पिछ्ले तीन दिनों से अविराम ऑफ नर्सिंग के छात्र लोगों को गांवों में घूम-घूम कर फाइलेरिया की दवा खिला रहे हैं. पांच-पांच की संख्या में टोलियों में बंटकर लोगों को दवाई खिला रहे हैं. संस्थान के सचिन उरांव, पूनम कुमारी, राखी उरांव, नेहा कुमारी, पूनम टोप्पो की टीम शनिवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन इंदिरा गांधी चौक के समीप कमलेश होटल में पहुंचकर होटल संचालक रामजी कुमार, होटल स्टाफ सत्यनारायण भगत और ग्राहकों को दवा खिलायी और उन्हें फाइलेरिया रोग के दुष्परिणामों की जानकारी दी. बताया कि फाइलेरिया एक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. यह बहुत धीरे धीरे फैलती है. कभी कभी आठ से दस वर्ष तक लग जाते हैं और जब तक पता चले देर हो जाती है. यह एक लाइलाज बीमारी है. जागरूकता और दवा खा कर ही इससे बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – केरल हाईकोर्ट ने कहा, वायनाड में भूस्खलन मानवीय उदासीनता, लालच का उदाहरण… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में  

The post लातेहार: छात्रों ने लोगों को खिलायी फाइलेरियारोधी दवा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow