नरेंद्र मोदी ने खत्म कर दी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताः खरगे
Ranchi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को खिजरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पीएम ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खत्म कर दी है. उनकी गलतियां बताने वालों को जेल में डाल दिया जाता है. आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और दलितों की बात पर पीएम […] The post नरेंद्र मोदी ने खत्म कर दी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताः खरगे appeared first on lagatar.in.
Ranchi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को खिजरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पीएम ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खत्म कर दी है. उनकी गलतियां बताने वालों को जेल में डाल दिया जाता है. आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और दलितों की बात पर पीएम मोदी चुप्पी साध लेते हैं.
मेरा हेलीकॉप्टर 20 मिनट देरी से उतारा गया
खरगे ने कहा कि शुक्रवार को जानबुझ कर राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को दो घंटे तक रोका गया. आज मेरे हेलीकॉप्टर को 20 मिनट की देरी से उतारा गया. क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह को लैंड करना था. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनका विरोध करने वालों को ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के जरीए झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. घुसपैठ पर भी पीएम और अमित शाह पर निशाना साधा. कहा कि सत्ता में रहने के बावजूद घुसपैठ क्यों नहीं रोक रहे. जब वे एक हेलीकॉप्टर को रोक सकते हैं तो घुसपैठियों को क्यों नहीं.
इसे भी पढ़ें – झांसी हादसा : अखिलेश, मायावती ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, दोषियों को सजा देने की मांग
The post नरेंद्र मोदी ने खत्म कर दी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताः खरगे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?