तमिलनाडु राजभवन में भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद

Ranchi: धरती आबा बिरसा मुंडा के जयंती पर तमिलनाडु राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें झारखंड के सांस्कृतिक मंडली शामिल हुए. इसमें झारखंड का उरांव क़ड़सा नृत्य औऱ पूर्णिया का छउ नृत्य शामिल हुए. सामाजिक कार्यकार्ता बिरसमनी उरांव औऱ शिवचरण उरांव की अगुवाई में झारखंड से 15 टीम तमिलनाडु राजभवन पहुंची. जहां आदिवासी […] The post तमिलनाडु राजभवन में भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद appeared first on lagatar.in.

Nov 17, 2024 - 05:30
 0  1
तमिलनाडु राजभवन में भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद

Ranchi: धरती आबा बिरसा मुंडा के जयंती पर तमिलनाडु राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें झारखंड के सांस्कृतिक मंडली शामिल हुए. इसमें झारखंड का उरांव क़ड़सा नृत्य औऱ पूर्णिया का छउ नृत्य शामिल हुए. सामाजिक कार्यकार्ता बिरसमनी उरांव औऱ शिवचरण उरांव की अगुवाई में झारखंड से 15 टीम तमिलनाडु राजभवन पहुंची. जहां आदिवासी युवाओं ने तमिलनाडु राज्यपाल आरएन रवि के समक्ष झारखंड के संस्कृति को कड़सा नृत्य से दिखाया गया. सभी को राज्यपाल के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.

इस अवसर पर अंकिता बेक ने बताया कि झारखंड की संस्कृति को देश विदेश में पहुंचाने की जरूरत है. आदिवासी समाज को आदिवासी होने पर गर्व करना चाहिए. क्योंकि आज पूरी दुनिया आदिवासी समाज के परंपरा संस्कृति से पर्यावरण बचाने का संकल्प ले रहा है. झारखंड के धरती आबा आज के युवा पीढ़ी आईकॉन मान रहे है. क्योंकि 25 साल में धरती आबा राज्य और आदिवासी समाज का जल, जंगल व जमीन बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दिया. इसके साथ आदिवासी बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अंग्रेजों के सामने कभी घुटना नहीं टेका. मौके पर सावित्री कुमारी, धान्या कुमारी, अंकात बेक ,सुनिल बेक, राजेश उरांव, सुभाष उरांव, निर्मल महली, झिरगु उरांव, रामसेवक लोहरा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – भाजपा नेता किरीट सोमैया ने की मौलाना नोमानी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, हेट स्पीच का आरोप

 

The post तमिलनाडु राजभवन में भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को किया याद appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow