धनबाद : संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम करें- एसएसपी
Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले में संगठित अपराध की रोकथाम को लेकर शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की. जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में हुई बैठक में धनबाद जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. एसएसपी ने जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह की सक्रियता […] The post धनबाद : संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम करें- एसएसपी appeared first on lagatar.in.

Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले में संगठित अपराध की रोकथाम को लेकर शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की. जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में हुई बैठक में धनबाद जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. एसएसपी ने जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह की सक्रियता व पूर्व में घटित वारदातों पर चर्चा की. उन्होंने सभी थानेदारों व पुलिस अधिकारियों को ऐसे गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि गिरोहों से जुड़े अपराधियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करें. इसके लिए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय बनाकर काम करें. पुरानी वारदातों में लिप्त फरार अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उनके घरों की कुर्की की कार्रवाई करें. एसएसपी ने कहा कि धनबाद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
यह भी पढ़ें : Chandil : सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन भी नहीं मिला लापता विमान का सुराग
The post धनबाद : संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम करें- एसएसपी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






