चैंबर का एयरपोर्ट डायरेक्टर से एयरपोर्ट पर पार्किंग की समस्या दूर करने का आग्रह
Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर मौर्या से मिला. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने डायरेक्टर से एयरपोर्ट पर पार्किंग की लगातार मिल रही शिकायतों के निराकरण करने का आग्रह किया. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एयरपोर्ट पर पार्किंग की पुरानी व्यवस्था […]
Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर मौर्या से मिला. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने डायरेक्टर से एयरपोर्ट पर पार्किंग की लगातार मिल रही शिकायतों के निराकरण करने का आग्रह किया. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एयरपोर्ट पर पार्किंग की पुरानी व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए सिविल एविएशन उप समिति के चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू व श्रवण राजगढिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुछ प्रमुख शहरों जयपुर, गोवा, रायपुर, बनारस, बागडोगरा, गुवाहाटी और सूरत के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने का आग्रह किया. चैंबर के सुझाव पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने सभी एयरलाइंस आपरेटर्स से वार्ता करने का आश्वासन दिया.
कुहासे के कारण फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को होती है परेशानी
प्रतिनिधिमंडल ने विंटर सीजन में घने कुहासे के कारण अक्सर फ्लाइटों के रद्द होने अथवा डायवर्ट होने से यात्रियों को होनेवाली परेशानी को लेकर चिंता जताई. सुझाव दिया कि एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक उपकरणों को लगाकर विंटर में आवागमन सामान्य रखा जाये. चैंबर के आग्रह पर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि कई सारे उपकरण हमारे पास उपलब्ध हैं, किंतु भूमि की अनुपलब्धता के कारण उनका इंस्टॉलेशन नहीं हो पा रहा है. कहा कि जैसे ही भूमि एयरपोर्ट को हस्तांतरित की जायेगी, एक माह के अंदर ही सारे उपकरण लगाकर इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, सीविल एविन उप समिति चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू और श्रवण राजगढिया शामिल थे.
What's Your Reaction?