लातेहार: सोहराय जतरा मेला में हजारों लोगों ने लिया भाग

Latehar: बालूमाथ स्थित जोगियाडीह के बिरसा मैदान में हर वर्ष की भांति शनिवार को सोहराय यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया. मेला को लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा गया. मेले में आए हुए लोगों के लिए सैकड़ो दुकान […] The post लातेहार: सोहराय जतरा मेला में हजारों लोगों ने लिया भाग appeared first on lagatar.in.

Nov 3, 2024 - 17:30
 0  1
लातेहार: सोहराय जतरा मेला में हजारों लोगों ने लिया भाग

Latehar: बालूमाथ स्थित जोगियाडीह के बिरसा मैदान में हर वर्ष की भांति शनिवार को सोहराय यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया. मेला को लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा गया. मेले में आए हुए लोगों के लिए सैकड़ो दुकान लगाई गई थी. सोहराय जतरा मेला में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता बबन सिंह शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा की जतरा मेला झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है. मेले में खानपान, रहन सहन, गीत-नृत्य से झारखंड की एक अलग झलक देखने को मिलती है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता बबन सिंह का स्वागत सोहराय जतरा मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से किया.
सोहराय जतरा समिति के संयोजक प्रदीप गंझू ने बताया कि सोहराय के उपलक्ष में वर्षों से जोगियाडीह मैदान में जतरा का आयोजन होते आ रहा है. झारखंड की संस्कृति का प्रतीक जतरा मेला में आसपास के गांव के लोग जुटकर संस्कृति को साझा करने का कार्य करते हैं. समिति के अध्यक्ष प्रेम गंझु, सचिव चेताग के पंचायत समिति सदस्य पिंटू नायक, कोषाध्यक्ष माइकल कुजूर, उपाध्यक्ष प्रवीण गंझू, शंभू गंझू, सुरेश गंझू समेत कई सदस्यों ने जतरा मेला को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार

The post लातेहार: सोहराय जतरा मेला में हजारों लोगों ने लिया भाग appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow