गोड्डा : रेलवे स्टेशन के पास बनेगा शहर का नया बस स्टैंड, नहीं होगी जाम की समस्या

Godda : गोड्डा के पुराने बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा.  जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नया बस स्टैंड रेलवे स्टेशन के पास बनेगा. डीसी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने नया बस स्टैंड के लिए चिह्नित स्थल का जायजा लिया. टीम ने वहां जमीन की मापी […]

Dec 14, 2024 - 05:30
 0  1
गोड्डा : रेलवे स्टेशन के पास बनेगा शहर का नया बस स्टैंड, नहीं होगी जाम की समस्या

Godda : गोड्डा के पुराने बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा.  जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नया बस स्टैंड रेलवे स्टेशन के पास बनेगा. डीसी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने नया बस स्टैंड के लिए चिह्नित स्थल का जायजा लिया. टीम ने वहां जमीन की मापी की. साथ ही हर बिंदु पर जांच भी की. गाड़ियों के आवागमन, ठहराव व कनेक्टिविटी सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की गई. नए बस स्टैंड के चिह्नित स्थल शहर से करीब चार किमी की दूरी पर है. वहां बस स्टैंड बनने से शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी.

पुराना बस स्टैंड शहर के बीचोबीच होने की वजह से दिनभर मुख्य सड़क पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे आवागमन में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. निर्माणाधीन फोरलेन सड़क रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही है. ठीक इसके बगल में बस अड्डा बन जाने से सभी बड़े वाहनों को शहर के बाहर से ही निकलने की सुविधा मिल जाएगी. इससे शहर में यातायात का दबाव कम हो जाएगा. इसके अलावा शहर में पार्किंग के लिए भी आधे दर्जन से अधिक जगहों को चिह्नित किया गया है. वरीय प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति मिलने के बाद इन्हें पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.बस स्टैंड के लिए स्थल का निरीक्षण करने वाली टीम में गोड्डा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, गोड्डा सीओ व नगर परिषद के अन्य अधिकारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : साहिबगंज :  बरहेट में सीएम के कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow