खूंटी प्रत्याशी काली चरण मुंडा के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
Ranchi : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चुनाव आयोग पहुंचा और काली चरण सिंह मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस अर्जुन मुंडा का नाम लेकर हाथ के निशान पर बटन दबाने की अपील कर रही है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधि प्रकोष्ठ के […]
Ranchi : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चुनाव आयोग पहुंचा और काली चरण सिंह मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस अर्जुन मुंडा का नाम लेकर हाथ के निशान पर बटन दबाने की अपील कर रही है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि खूंटी में कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है. अर्जुन मुंडा जी को हाथ छाप पर बटन दबाकर जिताएं, ऐसा प्रचार किया जा रहा है. इस लाइन से ग्रामीण मतदाता भ्रम की स्थिति में हैं. प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रचार का एक वीडियो भी जमा किया है. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि तत्काल कांग्रेस प्रत्याशी एवं वैन से अपील करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज हो. चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिये हैं. प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुमार अमित शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक कार से 3.35 लाख कैश बरामद
What's Your Reaction?