गढ़वा: मुखिया ने ग्रामीणों के बीच बांटे 1200 पौधे
Garhwa: मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत की मुखिया फूलमंती देवी एवं उनके पति हरेंद्र चौधरी ने रविवार को पंचायत के ग्रामीणों के बीच 1200 फलदार व छायादार पौधे का वितरण किया. मौके पर मुखिया पति ने कहा कि पौधे लगाने से गांव व पंचायत हरा-भरा रहेगा और वातावरण शुद्ध होगा. उन्होंने पंचायत के अन्य लोगों से […]
Garhwa: मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत की मुखिया फूलमंती देवी एवं उनके पति हरेंद्र चौधरी ने रविवार को पंचायत के ग्रामीणों के बीच 1200 फलदार व छायादार पौधे का वितरण किया. मौके पर मुखिया पति ने कहा कि पौधे लगाने से गांव व पंचायत हरा-भरा रहेगा और वातावरण शुद्ध होगा. उन्होंने पंचायत के अन्य लोगों से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाने तथा उसे बचाने का अपील किया. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक रामनाथ विश्वकर्मा, उपमुखिया अविनाश चौबे, शिवदत चौधरी, पूर्व बीडीसी सुदर्शन विश्वकर्मा, प्रणय चौबे, शंभू चौधरी, सुनील चौधरी, इलायची राम, अरकेश चंद्रवंशी, संतोष चौधरी, विनोद चौधरी, राजेंद्र चौधरी, मुकेश ठाकुर, शिवपतिया देवी, अनरवा देवी, सोनी देवी, गीत देवी, राजू पासवान, देवबली चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – Chaibasa : ईचा डैम को रद्द करने का अपना वादा पूरा करें चम्पाई सोरेन : संघ
What's Your Reaction?