स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल : स्टार वॉरियर कांके व जेएसएसपीएस की टीम जीती

Ranchi : छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर-6 मुकाबले में स्टार वॉरियर चडरी कांके व जेएसएसपीएस की टीम ने जीत दर्ज की. खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में रविवार को खेले गए सुपर-6 का पहला मुकाबला स्टार वॉरियर व युवा का बेहद रोमांचक रहा. जेएसएसपीएस […]

Jul 8, 2024 - 05:30
 0  6
स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल : स्टार वॉरियर कांके व जेएसएसपीएस की टीम जीती
स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल : स्टार वॉरियर कांके व जेएसएसपीएस की टीम जीती

Ranchi : छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर-6 मुकाबले में स्टार वॉरियर चडरी कांके व जेएसएसपीएस की टीम ने जीत दर्ज की. खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में रविवार को खेले गए सुपर-6 का पहला मुकाबला स्टार वॉरियर व युवा का बेहद रोमांचक रहा.

जेएसएसपीएस ने जय जवान डिबडीह को 1-0 से पराजित किया.

आखिर में स्टार वॉरियर की टीम ने एक गोल से बाजी मार ली.   दूसरे मैच में जेएसएसपीएस ने कड़े संघर्ष के बाद जय जवान डिबडीह को 1-0 से पराजित किया. जेएसएसपीएस की टीम 2 मैचों में एक जीत व एक ड्रॉ खेली है. सोमवार को सुपर-6 का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि सुपर-6 में 2 ग्रुप में 3-3 टीमों को रखा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप टीम फाइनल में खेलेगी.

 8 जुलाई  के मैच : तरुण घोष बनाम स्टार वॉरियर्स (2.30 बजे से )

लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जय जवान डिबडीह (3.30 बजे से)

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow