Garhwa: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के डंडा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनता संवाद का आयोजन किया. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने भिखही पंचायत के पपरवा टोला में रामा चौधरी के घर के समीप, भिखही गांव में दुर्गा मंडप के समीप, ग्राम छपरदागा के महुरान टोला में जनता संवाद का आयोजन किया. इस दौरान लोगों की समस्या सुनते हुए कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया. साथ ही शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निदान करने की बात कही. कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ठाकुर ने कहा कि जब से आपने मुझे अपना आशीर्वाद देकर सेवक चुना है तब से मैं एक दिन भी चैन से नहीं बैठा हूं. लगातर आपके बीच रह कर आपकी सेवा में, आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत हूं. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, खेल सभी क्षेत्रों में काफी बेहतर कार्य किया हूं. यहां तक कि गढ़वा के लोगों ने मुझे दो बार हार का भी स्वाद चखाया फिर भी मैं जनसेवा में लगा रहा. आपने जो सेवा का आशीर्वाद दिया इसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा.
कहा कि आज से साढ़े चार वर्ष पूर्व डंडा की क्या स्थिति थी और आज क्या है. यह सभी के सामने है. आप लोगों ने किसी को 10 साल, किसी को 17 साल मौका दिया. उन लोगों ने अपने कार्यकाल में क्या किया यह उन्हें बताना चाहिए. मंत्री ने कहा कि जनता को सारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना, सरकारी योजनाओं का लाभ घर-घर दिलाना जनप्रतिनिधि का परम कर्तव्य होता है. जनप्रतिनिधि को अपना कार्य इमानदारी पूर्वक करना चाहिए. तभी क्षेत्र का विकास संभव है. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, प्रमुख आशा देवी, प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर चौधरी, अरविंद, सुडो, रितेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, नवीन तिवारी, चंदा देवी, सलीम जाफर, रौशन पाठक, राजेश तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने 10 साल तक देश का गला घोंटा, अब खुद को लोकतांत्रिक साबित करें : कांग्रेस
The post गढ़वा: जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य – मंत्री मिथिलेश appeared first on lagatar.in.