गढ़वा : पीएचसी अरंगी की एएनएम पर स्वास्थ्य सेवाओं के बदले पैसे लेने का आरोप…
ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर करने का रसीद दिखाई ग्रामीणों ने, कहा, स्वास्थ्य सेवाओं के बदले फोन पे पर पैसा लेते हैं एएनएम व उसके पति Garhwa : गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड के लोगों ने अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम पर स्वास्थ्य सेवाओं के बदले फोन पे पर ऑनलाइन पैसे लेने की शिकायत की […]
ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर करने का रसीद दिखाई ग्रामीणों ने, कहा, स्वास्थ्य सेवाओं के बदले फोन पे पर पैसा लेते हैं एएनएम व उसके पति
Garhwa : गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड के लोगों ने अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम पर स्वास्थ्य सेवाओं के बदले फोन पे पर ऑनलाइन पैसे लेने की शिकायत की है. इस संबंध में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष के नाम लिखे गये शिकायत पत्र के बाद प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने शनिवार को अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. सूत्रों के अनुसार निरीक्षण के क्रम में पैसे उगाही की तमाम अनियमिताएं उजागर हुई और पैसे उगाही के साक्ष्य मिले हैं.
जच्चा-बच्चा कार्ड, टीकाकरण, प्रसव कराने के बदले तीन -चार हजार रुपए की रिश्वत ली जा रही है
निरीक्षण को लेकर 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने बताया कि अरंगी, तोरेलावा तथा सेमरवा के परवेज अंसारी, जलीलअली अंसारी, कुर्बान अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम सविता कुमारी तथा उनके पति कमलेश प्रसाद पर इलाज करने के एवज में फोन पे से पैसा लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था.ग्रामीणों ने शिकायत की है कि अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम जच्चा-बच्चा कार्ड, टीकाकरण, दवा एवं प्रसव कराने के बदले तीन से चार हजार रुपए बतौर रिश्वत ले रही है.
उपायुक्त तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे
बीससूत्री अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार को मैंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी पहुंचकर मामले का जांच की. एएनएम सविता कुमारी ने जच्चा बच्चा कार्ड बनाने, टीकाकरण, दवा एवं प्रसव के बदले तीन से चार हजार रुपए पति कमलेश प्रसाद के फोन पे से लिया है, जो सरासर गलत है. उन्होने इसकी जानकारी भवनाथपुर चिकित्सा पदाधिकारी रंजन दास तथा गढ़वा सीएस अशोक कुमार को दी है. कहा कि जल्द ही गढ़वा उपायुक्त तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे.
रात में एएनएम ने दरवाजा नहीं खोला, एक हजार रुपए मांगे
शिकायतकर्ता परवेज अंसारी ने बताया कि जब-जब बच्चों तथा वे पत्नी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये हैं, तब-तब एएनएम ने पैसे लिये है. आरोप लगाया कि पैसा एएनएम के पति कमलेश प्रसाद के फोन पे में दिये हैं. राजकरण राम ने कहा कि कुछ दिन पूर्व 12 बजे रात को गांव के विंध्याचल राम की पतोहू को डिलेवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये थे. रात में दरवाजा खुलवाने लगे तो एएनएम ने दरवाजा नहीं खोला और कहा कि पहले का एक हजार रुपए बकाया है. अभी तक तुमलोग नहीं दिये हो इसलिए इलाज नहीं करेंगे. इसे लेकर बाहर चले जा.
महिला सरोजा देवी ने बताया कि बेटी की तबीयत खराब थी. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी लेकर आये. एएनएम ने इलाज के बाद 500 रुपए लिये. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर दूसरी बार लेकर आये तो एक हजार रूपए लिये.. स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो अंत में श्रीवंशीधर लेकर गये.. वहां इलाज से ठीक हुआ. दर्जनों ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त तथा सीएस से एएनएम सविता कुमारी तथा उसके पति कमलेश प्रसाद पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर एएनएम सविता कुमारी कुछ भी बोलने से बचती रहीं. मौके पर मुखिया पति शिवकुमार यादव, श्याम सुंदर राम, लियाकत अंसारी, विनोद राम, धर्मेंद्र गौतम सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे.
सिविल सर्जन ने कहा कि एएनएम के विरुद्ध शिकायतों की जांच करेंगे
इस संबंध में सिविल सर्जन अशोक कुमार ने कहा कि एएनएम के विरुद्ध दूरभाष पर लोगों ने शिकायत की है. मामले की जांच करते हुएएएनएम से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी. स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं रहने पर कार्रवाई की जायेगी.
What's Your Reaction?