गोड्डा : तालाब में बॉल निकालने गए बच्चे की डूबने से मौत समेत 2 खबरें एक साथ
Godda : गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मोहल्ले के समीप तालाब में बॉल निकालने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान सात वर्षीय श्रेयांश के रूप में हुई. वह स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल का छात्र था. बताया गया कि स्कूल में गर्मी की छुट्टी के बाद श्रेयांश अपने साथियों […]
Godda : गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मोहल्ले के समीप तालाब में बॉल निकालने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान सात वर्षीय श्रेयांश के रूप में हुई. वह स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल का छात्र था. बताया गया कि स्कूल में गर्मी की छुट्टी के बाद श्रेयांश अपने साथियों के साथ तालाब के बगल स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान बैट की शॉट से बॉल तालाब में जा गिरा. बॉल पकड़ने के लिए पीछे से दौड़ रहा श्रेयांश भी तालाब में उतर गया उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और गहरे पानी में चला गया. देखते ही देखते वह पानी में डूब गया. सूचना मिलते ही वहां लोगो की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने पानी में उतर कर बच्चे को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मोहल्ले में मातम छा गया.
देवदाढ़ में 60 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
Godda : देवदाढ़ थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को 80 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक प्रदीप दास सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डमरू गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि उसने ग्राहकों को बेचने के लिए शराब मंगाई थी. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया. इस बीच पोड़ैयाहाट व पथरगामा थाना की पुलिस ने फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : चेकपोस्ट पर वाहन जांच में बाइक से 2.80 लाख रुपए जब्त
What's Your Reaction?