गाजा में उनके सैनिक तैनात रहेंगेः इजरायल

New Delhi: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में फिलिस्तीन खंडहर बनता जा रहा है. इससे वहां के नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं दूसरी तरफ वैश्विक समुदाय वहां युद्ध विराम कर संघर्ष को दूर करना चाहता है. लेकिन इस पर इजरायल ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. इजरायली रक्षा मंत्री […]

Dec 27, 2024 - 05:30
 0  3
गाजा में उनके सैनिक तैनात रहेंगेः इजरायल

New Delhi: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में फिलिस्तीन खंडहर बनता जा रहा है. इससे वहां के नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं दूसरी तरफ वैश्विक समुदाय वहां युद्ध विराम कर संघर्ष को दूर करना चाहता है. लेकिन इस पर इजरायल ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि गाजा में उनके सैनिक तैनात रहेंगे और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर “सुरक्षा नियंत्रण” कायम रखेंगे. उनके बयान से इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के लिए जारी वार्ता की सफलता संदिग्ध हो गई है.

यहां कोई हमास सरकार नहीं होगीः काट्ज

गाजा-मिस्र सीमा पर एक बफर जोन के दौरे पर आए इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि गाजा में सुरक्षा नियंत्रण आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्सेज) के हाथों में रहेगा. कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी के भीतर “सुरक्षा क्षेत्रों, बफर क्षेत्रों और नियंत्रण की स्थिति” में रहेगी. उन्होंने इस उपाय को “(इजरायली) समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए” आवश्यक बताया. काट्ज ने कहा कि यहां कोई हमास सरकार नहीं होगी, न ही हमास सेना-जारी लड़ाई के बाद एक नई वास्तविकता सामने आएगी.

वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई हैः हमास

इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय और हमास ने एक-दूसरे पर गाजा युद्धविराम समझौते पर पहुंचने में देरी का आरोप लगाया. कतर और मिस्र की मध्यस्थता में दोहा में हुई वार्ता के बाद हमास ने कहा कि वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, लेकिन इजरायल ने गाजा से सेना वापस बुलाने, युद्धविराम, कैदियों और विस्थापितों की वापसी के लिए नई शर्तें रखी हैं. हमास ने दावा किया कि इन शर्तों के कारण संभावित समझौते पर अंतिम मुहर लगने में देरी हो रही है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया था कि हमास के साथ बंधकों की रिहाई के बदले युद्धविराम समझौते पर पहुंचने के प्रयासों में “प्रगति हुई है”, लेकिन आगाह किया कि समझौता होने की समय सीमा अभी स्पष्ट नहीं है.

इसे भी पढ़ें – मैदानों में ठंड भारी, पहाड़ों पर बर्फबारी, हिमाचल में 134 सड़कें बंद, 10000 पर्यटक फंसे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow