कांग्रेस सांसद 22-23 दिसंबर को देश भर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, बाबा साहब के अपमान को उजागर करेंगे
NewDelhi : कांग्रेस के दोनों सदनों(लोकसभा व राज्यसभा) के सभी सांसद, CWC सदस्यों के साथ, 22 और 23 दिसंबर को देश भर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भारत के संविधान पर भाजपा द्वारा जानबूझकर किये गये हमले को उजागर किया जायेगा. यह जानकारी कांग्रेस […]
NewDelhi : कांग्रेस के दोनों सदनों(लोकसभा व राज्यसभा) के सभी सांसद, CWC सदस्यों के साथ, 22 और 23 दिसंबर को देश भर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भारत के संविधान पर भाजपा द्वारा जानबूझकर किये गये हमले को उजागर किया जायेगा. यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दी.
All our MPs from both Houses, along with CWC members, will address 150 press conferences across the country on December 22nd and 23rd.
These events will highlight the deliberate attack on Baba Saheb Bhimrao Ambedkar ji and the Constitution of India. The attack came from none… pic.twitter.com/jHaZbnV2Ck
— Congress (@INCIndia) December 21, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया
पवन खेड़ा ने कहा कि यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने किया है. पवन खेड़ा ने कहा, कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है. श्री खेड़ा के अनुसार 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर जिला मुख्यालय पर बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन करेंगे. कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ,
What's Your Reaction?