संसद में गहमागहमी, NDA-INDI सांसदों का विरोध-प्रदर्शन, निशिकांत का राहुल को विशेषाधिकार हनन का नोटिस

LagatarDesk :  संसद में कल की तरह आज भी गहमागहमी है. आंबेडकर और धक्का-मुक्की कांड को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां एनडीए सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ इंडि गठबंधन […]

Dec 21, 2024 - 05:30
 0  1
संसद में गहमागहमी, NDA-INDI सांसदों का विरोध-प्रदर्शन, निशिकांत का राहुल को विशेषाधिकार हनन का नोटिस

LagatarDesk :  संसद में कल की तरह आज भी गहमागहमी है. आंबेडकर और धक्का-मुक्की कांड को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां एनडीए सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ इंडि गठबंधन के सांसद अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर दिये गये बयान के विरोध में विजय चौक से संसद तक मार्च निकाला.

 

सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर को सौंपा नोटिस, निलंबित करने की मांग की

इधर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा से निलंबन की मांग की है.  सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है. उन्होंने स्पीकर से इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की अपील की है. साथ ही मांग की है कि जब तक समिति इस मामले में फैसला नहीं करती, राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाये. निशिकांत ने स्पीकर को सौंपे गये नोटिस में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर एक्स प्लेटफृर्म पर चलाने का आरोप लगाया है.

देश की राजनीति में राहुल गांधी से अराजक और झूठा नेता प्रतिपक्ष अब तक नहीं बना : गिरिराज सिंह 

राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में राहुल गांधी से अराजक और झूठा नेता प्रतिपक्ष अब तक नहीं बना. एक तो उन्होंने प्रतापचंद्र सारंगी को धक्का दिया, गुंडागर्दी की और जब देखा कि उन पर केस  होगा तो वे झूठ बोलने लगे. हमें तो आश्चर्य होता है मल्लिकार्जुन खरगे पर कि वे इतने अनुभवी हैं, लेकिन फिर भी गलतबयानी कर रहे. इससे उनकी विश्वसनीयता गिर रही है. वे विषय से ध्यान भटकाना चाहते हैं, जो नहीं होगा.

भाजपा वाले नई FIR लाते हैं और झूठ बोलते हैं : प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाये हैं. वे नई FIR लाते हैं और झूठ बोलते हैं. यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है.

सांसदों को अनुशासन की जरूरत है : अरुण गोविल 

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जो भी हो रहा है वो हमारी छवि के लिए बहुत अच्छा नहीं है. इससे संसद की छवि खराब हो रही है. ऐसा लगता है कि हमें बहुत ज्यादा अनुशासन की जरूरत है और विपक्ष को बहुत संयम की जरूरत है. कल जिस तरह से राहुल गांधी जब आये तो वे शांत नजर नहीं आ रहे थे. यह संसद में सांसदों को शोभा नहीं देता.

भाजपा केवल एक पक्ष को लेकर आगे बढ़ती है : डिंपल यादव

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि भाजपा के सांसद माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने न केवल देश के संविधान का अपमान किया है बल्कि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का भी अपमान किया है. जो देश के हर नागरिक के लिए एक आदर्श थे. भाजपा हमेशा एक पक्ष को लेकर ही आगे बढ़ती है. वो कभी भारत के संविधान, लोकतंत्र और लोगों को लेकर आगे नहीं बढ़ती है. भाजपा को कल की धक्का मुक्की के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इसके लिए केवल भाजपा सरकार और भाजपा सांसद जिम्मेदार हैं.

सीढ़ियों पर चढ़ने से रोक रहे थे सत्ता पक्ष के सांसद : जया बच्चन

सपा सांसद जया बच्चन ने संसद परिसर में धक्का मुक्की की घटना पर कहा कि यह मानव सृजित घटना थी. सत्ता पक्ष के सांसद लोगों को सीढ़ियों पर चढ़ने से रोक रहे थे. मैंने इसका प्रत्यक्षदर्शी अनुभव किया है. आप सीढ़ियों को कैसे ढक सकते हैं?

गृह मंत्री से दोष हटाने के लिए एक भ्रामक रणनीति है FIR 

शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर कहा कि यह FIR गृह मंत्री से दोष हटाने के लिए एक भ्रामक रणनीति है. अमित शाह ने राज्यसभा में जो कुछ भी कहा, उसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी होगी.

भाजपा की ये फासीवादी विचारधारा कल सामने आयी :  प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा की ये फासीवादी विचारधारा कल सामने आयी है. जिस तरह से उन्होंने बहुत बेशर्मी से अंबेडकर जी का अपमान किया है. लाठी पर बैनर और पोस्टर लेकर सैकड़ों लोग वहां खड़े हो गये. मैंने ये अपने जीवन में पहली बार देखा.

अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए : के.सी. वेणुगोपाल

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा आंदोलन बिल्कुल स्पष्ट है. अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. हमारे इस सवाल पर अगर आप हमारे नेताओं और हमें जेल में डालना चाहते हैं, तो आपका स्वागत है. कल वर्षा गायकवाड़ ने भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई FIR नहीं है. FIR सिर्फ भाजपा की शिकायत के लिए है?

कांग्रेस हमेशा लोकतंत्र और संविधान को तार-तार करने का करती है प्रयास : सी.पी. जोशी

भाजपा सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि हमेशा से कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं ने लोकतंत्र को और इस देश के संविधान को तार-तार करने का प्रयास किया है. कल की घटना तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस के नेताओं ने किस तरह से एक महिला सांसद और एक बुजुर्ग सांसद के ऊपर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, उनके साथ धक्का-मुक्की की. उन्हें चोटें भी आई हैं. इससे साफ लगता है कि कहीं न कहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस का असली चेहरा जनता को दिखाया है. उससे नाराज होकर इन लोगों ने इस प्रकार का षड्यंत्र रचा.

संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जायेगी, लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जायेगी, लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता है. विपक्ष की मांग है कि अमित शाह को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए. कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए बाबा साहेब का संविधान ही हमें रास्ता दिखाता है और भाजपा समय-समय पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती है..भाजपा के लोग सबसे पहले असंवैधानिक काम करते हैं, अन्याय करते हैं और जब आप पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होते हैं तो वे आप पर झूठे मुकदमें लगाते हैं. अमित शाह को  अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान नहीं करना चाहिए.

 

भारत के संविधान का मजाक उड़ा रहे राहुल गांधी : मालविका देवी

भाजपा सांसद मालविका देवी ने कहा कि राहुल गांधी ने कल जिस तरह का व्यवहार किया, वह बहुत दुखद है. वे संविधान को हाथ में लेकर ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. यह भारत के संविधान का पूरी तरह से मजाक है और यह बहुत दुखद है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow