राज्यसभा में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छुआ… 237 में से 119 सांसदों का समर्थन…

NewDelhi : राज्यसभा में एनडीए को अब बहुमत मिल गया है. 12 सीटों के उपचुनावों के बाद एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बता दें कि 245 सदस्यीय सदन में अभी प्रभावी संख्या 237 है, क्योंकि 8 सीटें अभी खाली हैं. एनडीए के पास अब 112 सांसद हैं. साथ ही छह मनोनीत और […] The post राज्यसभा में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छुआ… 237 में से 119 सांसदों का समर्थन… appeared first on lagatar.in.

Aug 29, 2024 - 05:30
 0  2
राज्यसभा में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छुआ… 237 में से 119 सांसदों का समर्थन…

NewDelhi : राज्यसभा में एनडीए को अब बहुमत मिल गया है. 12 सीटों के उपचुनावों के बाद एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बता दें कि 245 सदस्यीय सदन में अभी प्रभावी संख्या 237 है, क्योंकि 8 सीटें अभी खाली हैं. एनडीए के पास अब 112 सांसद हैं. साथ ही छह मनोनीत और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल है. यानी उसके पास 119 सांसदों का समर्थन है, जो सदन में स्पष्ट बहुमत है.

राज्यसभा की 12 सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने नौ सीटें जीती

राज्यसभा की 12 सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने नौ सीटें जीती हैं. सहयोगी दलों को दो सीटों पर जीत मिली है. सीट कांग्रेस के पास गयी है. अब इससे राज्यसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 96 , जबकि कांग्रेस के 27 सदस्य हो गये हैं। एनडीए में भाजपा के 96 सदस्यों के साथ जद(यू) के चार, एनसीपी के तीन और अगप, जदएस, एमएनएफ, एनपीपी, पीएमके, रालोद, आरपीआई, शिवसेना, आरएलएम के एक-एक सदस्य हैं. एनडीए को छह मनोनीत और एक निर्दलीय का समर्थन भी मिला हुआ है.

12 सीटों पर सभी निर्विरोध जीते

केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन, केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा समेत 12 उम्मीदवारों ने राज्यसभा उपचुनाव में मंगलवार को निर्विरोध जीत हासिल की है. निर्विरोध चुने गये सदस्यों में भाजपा के नौ, कांग्रेस का एक, एनसीपी (अजीत पवार) का एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा का एक सदस्य शामिल है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की

भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू राजस्थान से, जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से, उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा बिहार से, राजीव भट्टाचार्जी त्रिपुरा से, भाजपा की किरण चौधरी हरियाणा से, धैर्यशील पाटिल महाराष्ट्र से, ममता मोहंता ओडिशा से एवं असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली को जीत मिली की है. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. एनसीपी (अजीत पवार) के नितिन पाटिल महाराष्ट्र से जीते हैं.

The post राज्यसभा में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छुआ… 237 में से 119 सांसदों का समर्थन… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow