प्रियंका गांधी ने कहा- केंद्र सरकार डरी हुई है
Lagatar Desk कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से कहा कि यह सरकार डर गई है. यह सरकार अदानी मामले पर चर्चा करने से डरती है. यह सरकार किसी भी तरह की चर्चा से डरती है. क्योंकि उन्हें पता है कि अंबेडकर जी के प्रति उनकी असली भावनाएं बाहर आ चुकी […]
Lagatar Desk
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से कहा कि यह सरकार डर गई है. यह सरकार अदानी मामले पर चर्चा करने से डरती है. यह सरकार किसी भी तरह की चर्चा से डरती है. क्योंकि उन्हें पता है कि अंबेडकर जी के प्रति उनकी असली भावनाएं बाहर आ चुकी हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार के लोग विपक्ष से डर गए हैं. क्योंकि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं. राष्ट्रीय हित इस मामले से संबंध रखते हैं. हमारे संविधान को अंबेडकर जी ने दिया है, इस देश के लोग और हमारी स्वतंत्रता संग्राम के वह सेनानी रहे हैं. उनके प्रति ऐसा अपमान भारत में सहन नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह सरकार की निराशा है. वे इतने निराश हैं कि वे झूठी एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं. राहुल जी कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते. मैं उनकी बहन हूं, मुझे पता है. वह ऐसा कभी नहीं कर सकते. देश भी यह सच जानता है. देश देख रहा है कि वे कितने निराश हैं कि वे आधारहीन एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं.
What's Your Reaction?