छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया
Raipur : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना भेज्जी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों द्वारा तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह नक्सलियों के साथ जवानों के साथ मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों को सूचना […]
Raipur : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना भेज्जी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों द्वारा तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह नक्सलियों के साथ जवानों के साथ मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहा है. इसके बाद डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने इलाके में पहुंची. जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
#WATCH | Sukma, Chhattisgarh: Security forces on their way back as the Sukma encounter concludes. pic.twitter.com/7T7aOVhhHb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 22, 2024
Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai tweets, “Displaying their indomitable courage, the security forces took major action against the naxals in Sukma district this morning and killed 10 naxals in an encounter…” https://t.co/n8dHWPTjt4 pic.twitter.com/vUi7ixamxU
— ANI (@ANI) November 22, 2024
मुठभेड़ कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल में हुई
अभियान के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग शुरू की. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में डीआरजी के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गये हैं. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद हुए. सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में हुई है.
विष्णु देव साय ने ट्वीट कर सुरक्षा बलों की सराहना की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर सुरक्षा बलों की सराहना की है. कहा कि अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया.
What's Your Reaction?