कांग्रेस ने कहा, आप का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी, केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया

NewDelhi : आप का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी (आप) है. शराब से पैसा बनाने की उसकी लत ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. कांग्रेस ने पूर्व की केजरीवाल सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोला. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इससे […]

Jan 23, 2025 - 17:30
 0  2
कांग्रेस ने कहा, आप का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी, केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया

NewDelhi : आप का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी (आप) है. शराब से पैसा बनाने की उसकी लत ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. कांग्रेस ने पूर्व की केजरीवाल सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोला. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इससे संबंधित एक ऑडियो भी जारी किया जो आप विधायक शरद चौहान का बताया गया. उस ऑडियो में दावा किया गया है कि उपमुख्यमंत्री रहते आप नेता मनीष सिसोदिया ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए इससे पैसा आयेगा.

शराब से पैसा बनाने की लत से पूरा शहर खराब हो जाता है

पवन खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा, शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत इंसान, उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है, यह हम सब जानते हैं. लेकिन शराब से पैसा बनाने की लत से न सिर्फ इंसान और समाज बल्कि पूरा शहर खराब हो जाता है.आरोप लगाया कि अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी (आप) ने शराब के जरिए पैसा बनाने की लत में पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया.

श्री खेड़ा ने ऑडियो का हवाले से दावा किया कि आप के एक विधायक बता रहे हैं कि कैसे उनकी ही पार्टी के शिक्षा मंत्री और शराब मंत्री ने घोटाला किया. तंज कसा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे कि उनके पास हर मर्ज की दवा है. हमें दवा तो नहीं दिखी, लेकिन दारू की दलाली जरूर दिखी, जिसमें उनकी पूरी सरकार डूबी रही.

ऑडियो में आवाज नरेला के विधायक शरद चौहान की है

पवन खेड़ा ने ऑडियो को लेकर कहा, यह आवाज नरेला के विधायक शरद चौहान की है.वह किसी से बात करने के क्रम में बता रहे हैं कि जब वे और मनीष सिसोदिया बैठे थे, तब विजय नायर (आप का पूर्व संचार प्रमुख) शराब नीति लेकर आया. तब उन्होंने(शरद चौहान) मनीष सिसोदिया को ऐसा करने से मना किया था. सिसोदिया का जवाब था कि अगर ऐसा नहीं किया तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से आयेंगे. ऑडियो में शरद चौहान ने कहा कि हमने गुजरात और गोवा का चुनाव लड़ा तो पैसे शराब के ठेकों से ही आये. और अब पैसे पंजाब से आ रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ।प्रेस कॉंफ्रेंस में दावा किया कि इस ऑडियो से स्पष्ट है कि कैसे शराब घोटाले को आप के शीर्ष नेतृत्व ने अंजाम दिया था.

राहुल गांधी की आज की रैली रद्द 

प्रेस कॉंफ्रेंस में यादव ने बताया कि राहुल गांधी आज रैली को संबोधित नहीं कर पायेंगे. उन्होंने  दुख जताते हुए कहा, राहुल गांधी जो दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की मजबूत आवाज के तौर पर पूरे देश में जाने जाते हैं, वो कल डॉक्टर्स की हिदायत की वजह से सदर में हमारा जो कार्यक्रम था, वहां नहीं पहुंच पाये. मुझे आपको सूचित करते हुए खेद है कि आज भी जो हमारा कार्यक्रम था उसे उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए, डॉक्टर्स की सलाह के बाद कैंसिल किया जा रहा है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow