लोस-रास अनिश्चितकाल तक स्थगित, स्पीकर का सांसदों से आग्रह- सदन की मर्यादा बनाये रखें

स्पीकर का निर्देश-संसद भवन के गेट पर नहीं होगा धरना-प्रदर्शन LagatarDesk :  संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. संसद के बाहर हाई वोल्टेड के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से सदन की मर्यादा बनाये रखने का आग्रह किया.स्पीकर ने सभी सांसदों को सख्त […]

Dec 21, 2024 - 05:30
 0  1
लोस-रास अनिश्चितकाल तक स्थगित, स्पीकर का सांसदों से आग्रह- सदन की मर्यादा बनाये रखें

स्पीकर का निर्देश-संसद भवन के गेट पर नहीं होगा धरना-प्रदर्शन

LagatarDesk :  संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. संसद के बाहर हाई वोल्टेड के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से सदन की मर्यादा बनाये रखने का आग्रह किया.स्पीकर ने सभी सांसदों को सख्त निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सांसदों का समूह संसद भवन के किसी भी गेट पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा. भारी शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. विरोध जारी रहने के दौरान प्रधानमंत्री भी सदन में मौजूद थे .

जहां तर्कपूर्ण संवाद होना चाहिए, वहां हम केवल अराजकता देखते हैं : जगदीप धनखड़

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि दुनिया हमारे लोकतंत्र को देखती है, फिर भी हम अपने आचरण से अपने नागरिकों को निराश करते हैं. ये संसदीय व्यवधान जनता के विश्वास और उम्मीदों का मजाक उड़ाते हैं. परिश्रम के साथ सेवा करने का हमारा मौलिक कर्तव्य उपेक्षित है. आगे कहा कि जहां तर्कपूर्ण संवाद होना चाहिए, वहां हम केवल अराजकता देखते हैं. मैं हर सांसद से, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, अपने विवेक की जांच करने का आग्रह करता हूं. हमारे लोकतंत्र के नागरिक-मानवता का छठा हिस्सा-इस तमाशे से बेहतर के हकदार हैं.  स्पीकर ने कहा कि हम उन बहुमूल्य अवसरों को गंवा देते हैं जो हमारे लोगों की भलाई के लिए काम आ सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि सदस्य गहराई से आत्मनिरीक्षण करेंगे और नागरिक अपनी जवाबदेही का पालन करेंगे. ये पवित्र सदन ऐसे आचरण के हकदार हैं, जो हमारी शपथ का सम्मान करते हैं, न कि ऐसे नाटक जो इसे धोखा देते हैं. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन कुछ देर सदन चलने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दी गयी.

मेघवाल ने बिल की जांच और विचार-विमर्श के लिए रखा प्रस्ताव 

इससे पहले लोकसभा में विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 को आगे की जांच और विचार-विमर्श के लिए दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा.

संसद की कार्यवाही से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा

अंतिम दिन की संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक दिन पहले हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष ने विजय चौक पर प्रोटेस्ट किया. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow