गिरिडीह : जमुआ में सक्षम लोगों को दे दिया अबुआ व पीएम आवास
मनरेगा योजनाओं में भी पकड़ी गईं गड़बड़ियां Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड की पोबी पंचायत में मनरेगा व अबुआ आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हुई हैं. कई सक्षम लोगों को अबुआ व पीएम आवास का लाभ दिया गया है. प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि संजीत यादव के नेतृत्व में उप प्रमुख रब्बुल हसन […]

मनरेगा योजनाओं में भी पकड़ी गईं गड़बड़ियां
Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड की पोबी पंचायत में मनरेगा व अबुआ आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हुई हैं. कई सक्षम लोगों को अबुआ व पीएम आवास का लाभ दिया गया है. प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि संजीत यादव के नेतृत्व में उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी व बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने पंचायत की विभिन्न योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया, तो कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए. गड़बड़ियां को देख प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव मनरेगा कर्मियों पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि मनरेगा में लूट अब नहीं चलने दी जाएगी. कहा कि अबुआ आवास और पीएम आवास सक्षक लोगें को भी स्वीकृत किया गया है. मनरेगा योजनाओं की जांच में भारी गड़बड़ियां मिली हैं. कहीं मज़दूर नहीं, तो कहीं दूसरे प्रखंड का मज़दूर मिला, कहीं गड्ढे को डोभा का आकार दे दिया गया. कहीं काम से ज्यादा भुगतान करा दिया गया. बिना एई के स्थल सत्यापन के ही राशि का भुगतान कर दिया गया है. खंड प्रमुख के प्रतिनिधि संजीत यादव ने योजनाओं की सघन जांच कराने व दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है.
मनरेगा में मिलीं ऐसी गड़बड़ियां
स्थल जांच के क्रम में तुलो अंसारी की जमीन पर बन रहे डोभा को रोजगार सेवक, जेई व एई ने पूर्ण बता दिया, जबकि डोभा की गहराई मात्र 3 फीट पाई गई. इस योजना में 3 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है. वहीं, कमलेश कुमार के नाम डोभा निर्माण योजना में मनरेगा संबंधित कर्मी ने योजना को पूर्ण बताया परंतु स्थल सत्यापन पर पहले बने गड्ढे को ही डोभा का आकार दिया गया है. सिर्फ घास हटाकर और सीढ़ी बनाकर इसे डोभा का आकार दिया गया है. इसी प्रकार शीला देवी की जमीन पर बने डोभा में भी गड़बड़ी मिली. योजनाओं के जांच के दौरान कनीय अभियंता, मनरेगा कर्मी, रोजगार सेवक व अन्य उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : अलर्ट : रांची के कोकर व लालपुर इलाके में कल 4 घंटे बंद रहेगी बिजली
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






