रांची: नीट मामले में रिम्स की छात्रा गिरफ्तार
Ranchi: नीट यूजी के पटना पेपर लीक मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को रिम्स की प्रथम वर्ष की मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. उस पर आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों के लिएप्रश्नपत्र हल किया था. अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट ने पूछताछ के लिए उसे तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया […] The post रांची: नीट मामले में रिम्स की छात्रा गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
Ranchi: नीट यूजी के पटना पेपर लीक मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को रिम्स की प्रथम वर्ष की मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. उस पर आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों के लिएप्रश्नपत्र हल किया था. अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट ने पूछताछ के लिए उसे तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है. सुरभि को सॉल्वर मॉड्यूल की पांचवीं सदस्य बताया जा रहा है, जो पंकज कुमार द्वारा चुराए गए पेपर को हल करनेके लिए पांच मई की सुबह नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थी. पंकज कुमार उर्फ आदित्य, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर (झारखंड) का 2017 बैच का सिविल इंजीनियर है, जिसने हजारीबाग से एनटीए के बक्से से नीट-यूजी प्रश्नपत्र चुराया था. नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सीबीआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में आरोपी छात्रा से पूछताछ के लिए रिम्स मैनेजमेंट से संपर्क किया था.
इसे भी पढ़ें – Breaking : सरकार संग सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, तोड़ा बैरिकेडिंग, सीएम आवास पर पत्थरबाजी
The post रांची: नीट मामले में रिम्स की छात्रा गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?