Jamshedpur : डूरंड कप की मेजबानी को स्टील सिटी तैयार, एक्सएलआरआई से शुरु हुई ट्रॉफी टूर

Jamshedpur (Sunil Pandey) : देश के प्रतिष्टित खेलों में सुमार डूरंड कप फूटबॉल टुर्नामेंट का शनिवार को शहर में ट्रॉफी टूर से आगाज हुआ. वैसे मैच 28 जुलाई से शुरू होगा. लेकिन मैच को लेकर शहर के लोगों में रोमांच लाने के लिए ट्रॉफी टूर का आयोजन किया गया. एक्सएलआरआई में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री […] The post Jamshedpur : डूरंड कप की मेजबानी को स्टील सिटी तैयार, एक्सएलआरआई से शुरु हुई ट्रॉफी टूर appeared first on lagatar.in.

Jul 20, 2024 - 05:30
 0  3
Jamshedpur : डूरंड कप की मेजबानी को स्टील सिटी तैयार, एक्सएलआरआई से शुरु हुई ट्रॉफी टूर

Jamshedpur (Sunil Pandey) : देश के प्रतिष्टित खेलों में सुमार डूरंड कप फूटबॉल टुर्नामेंट का शनिवार को शहर में ट्रॉफी टूर से आगाज हुआ. वैसे मैच 28 जुलाई से शुरू होगा. लेकिन मैच को लेकर शहर के लोगों में रोमांच लाने के लिए ट्रॉफी टूर का आयोजन किया गया. एक्सएलआरआई में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री हफीजुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टुर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत, (वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ) जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेजके उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे. ट्रॉफी टूर के दौरान डूरंड कप की तीन चमचमाती ट्राफियों के अलावे पुरस्कार और दूसरी शिमला ट्रॉफी (1904 में शिमला के निवासियों द्वारा प्रदान की गई), साथ ही राष्ट्रपति कप जिसे विजेता स्थायी रूप से अपने पास रखते हैं, को शहर के स्थलचिह्न एवं प्रमुख स्थानों को कवर करते हुए एक रोड शो में ले जाया गया. जिसने प्रशंसकों को आकर्षित किया. ट्रॉफी टूर एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम से शुरु होकर मानगो बस स्टैंड, साकची सर्कल और जुस्को गोलचक्कर होते हुए स्थानीय पीएंडएम मॉल में प्रदर्शित किया गया. मौके पर उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड में हमेशा से खेल संस्कृति रही है. पहली बार प्रसिद्ध डूरंड कप की मेजबानी करना एक सम्मान की बात है. इससे शहर और राज्य में कुल मिलाकर खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी. उन्होंने इसका आयोजन जमशेदपुर में करने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया. साथ ही शहर के खेल प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मैच देखने तथा मेहमान टीम का उत्साहवर्धन करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Chandil  : परिजनों को मिला 16.50 लाख रुपये का मुआवजा

शहर को मेजबानी मिलना गर्व की बात : लेफ्टिनेंट जनरल

वीएसएम के लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत ने कहा कि जमशेदपुर में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर भारतीय सेना को गर्व है यह एक ऐसा शहर है जो टाटा फुटबॉल अकादमी का घर है, जो खेल के जमीनी स्तर के विकास में निरंतर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. कहा कि यह आयोजन न केवल मजबूत नागरिक-सैन्य संबंधों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि युवाओं को एक उज्जवल, फिटर और उत्पादक भविष्य के लिए भी प्रेरित करेगा.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : पांच सूत्री मांगों को लेकर जल सहियाओं ने विधायक आवास के समीप दिया धरना

आयोजन से टाटा स्टील गौरवांवित : चाणक्य चौधरी

टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष, चाणक्य चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर में इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करके हमें खुशी और गर्व है. टाटा स्टील में खेल जीवन का एक तरीका है और हमने हमेशा खेल और खिलाड़ियों का समर्थन किया है. उन्होंने डूरंड कप में भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी. ज्ञात हो कि उद्घाटन मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा जिसमें जमशेदपुर एफसी का सामना बांग्लादेश सशस्त्र बल एफटी से होगा। मैच शाम 4 बजे निर्धारित है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ डॉ ओपी आनंद का रिसर्च पेपर

The post Jamshedpur : डूरंड कप की मेजबानी को स्टील सिटी तैयार, एक्सएलआरआई से शुरु हुई ट्रॉफी टूर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow