गिरिडीह : प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को दबोचा
Giridih : प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया […]
Giridih : प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर शाहनवाज अंसारी, दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार, संजीत चौधरी और प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 18 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.
जस्ट डायल ऐप के जरिये करते थे ठगी
गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे फर्जी सिम का प्रयोग कर जस्ट डायल एप माध्यम से ग्राहकों से इंक्वायरी के नाम पर ठगी करते हैं. ग्राहकों का आधार कार्ड, पासबुक और अन्य कागाजात धोखा से रखकर उसका इस्तेमाल ठगी के पैसे को कमीशन देकर प्रज्ञा केंद्र से निकलवने का काम करते हैं.
What's Your Reaction?