गुजरात के सूरत में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश नाकाम, समय रहते रेलवे को मिल गयी जानकारी   

Surat :  गुजरात के सूरत में शुक्रवार रात किम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ किये जाने की खबर आयी.  कुछ असामाजिक तत्वों ने अप लाइन की पटरी से फिश प्लेट और कीज हटा दी और उन्हें उसी पटरी पर रख दिया. रेलवे पटरियों को जोड़ने वाले 71 ताले भी हटा दिये […] The post गुजरात के सूरत में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश नाकाम, समय रहते रेलवे को मिल गयी जानकारी    appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 05:30
 0  2
गुजरात के सूरत में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश नाकाम, समय रहते रेलवे को मिल गयी जानकारी   

Surat :  गुजरात के सूरत में शुक्रवार रात किम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ किये जाने की खबर आयी.  कुछ असामाजिक तत्वों ने अप लाइन की पटरी से फिश प्लेट और कीज हटा दी और उन्हें उसी पटरी पर रख दिया. रेलवे पटरियों को जोड़ने वाले 71 ताले भी हटा दिये जाने की सूचना आयी. संयोगवश स्थानीय लोगों को इस बात का जानकारी समय पर मिल गया. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ट्रैक की जांच की.  तो सच्चाई सामने आ गयी. किसी ने ट्रेन दुर्घटना की साजिश रची थी.  इसके बाद रूट को बंद कर दिया गया. थोड़ी ही देर बाद नयी फिश प्लेट लगने के बाद रेलवे सेवा फिर से शुरू कर दी गयी.

The post गुजरात के सूरत में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश नाकाम, समय रहते रेलवे को मिल गयी जानकारी    appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow