राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी, कहा, भाजपा मेरे अमेरिका में दिये गये बयान को लेकर झूठ फैला रही है…

NewDelhi :  राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हल्ला बोल रही है. भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने विदेश में आरक्षण और सिखों को लेकर विवादित बयान दिया है.. कुछ दिनों की चुप्पी के बाद आज शनिवार को पहली बार नेता विपक्षी नेता राहुल की सफाई सामने आयी […] The post राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी, कहा, भाजपा मेरे अमेरिका में दिये गये बयान को लेकर झूठ फैला रही है… appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 05:30
 0  2
राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी, कहा, भाजपा मेरे अमेरिका में दिये गये बयान को लेकर झूठ फैला रही है…

NewDelhi :  राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हल्ला बोल रही है. भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने विदेश में आरक्षण और सिखों को लेकर विवादित बयान दिया है.. कुछ दिनों की चुप्पी के बाद आज शनिवार को पहली बार नेता विपक्षी नेता राहुल की सफाई सामने आयी है. राहुल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा उनके द्वारा अमेरिका में दिये गये बयान को लेकर झूठ फैला रही है.

क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति है

याद करें कि  10 सितंबर को राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में एक सभा में कहा था…लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति है, या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की अनुमति है या एक सिख को गुरुद्वारा जाने की अनुमति है. लड़ाई इसी बात को लेकर है. और यह सभी धर्मों के लिए है.

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर रही है    भाजपा का आरोप है कि क  कांग्रेस सांसद(राहुल) ने सिखों का अपमान किया है. एक कदम आगे बढ़ कर  केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तो राहुल गांधी को आतंकवादी करार दे दिया. इस विवाद के बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने 10 सितंबर के भाषण का वीडियो अटैच करते हुए भाजपा पर हल्ला बोला.

क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ गलत है?

कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा,  भाजपा अमेरिका में दिये गये मेरे बयानों को लेकर झूठ फैला रही है. मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं – क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके?  हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है. वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते. लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं: विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम.

The post राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी, कहा, भाजपा मेरे अमेरिका में दिये गये बयान को लेकर झूठ फैला रही है… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow