Gumla: गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के नौडीहा पुल से पिकअप वैन के टकरा जाने से वाहन में सवार लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यकता के अनुसार गुमला और रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार केरागानी से पिकअप वैन में सवार होकर लोग लोहरदगा जिले के कंडरा डीपाटोली बारात गए थे. बारात से वापस लौटने के दौरान नौडीहा में पुल में वाहन टकरा गया. टक्कर के कारण वाहन में सवार लोग 40 फीट पुल से नीचे गिर गए. इसमें केरागनी निवासी राजकुमार उरांव, नंदू लोहरा, चंद्रपाल उरांव, कमलेश उरांव, कर्मपाल कुमार, संकेश्वर कुमार, राजकुमार उरांव व अमर उरांव के अलावा दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कांग्रेस नेता शिवकुमार भगत, अशोक उरांव और पुलिस प्रशासन के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की संख्या अधिक होने के कारण लोहरदगा बिशनपुर गुमला सिसई से एंबुलेंस मंगाया गया.