ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
Ahmedabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया. इस दौरान, उन्होंने लाभार्थियों से भी विस्तृत बातचीत की और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी लोग इस बात को जानते हैं कि 60 […] The post ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं appeared first on lagatar.in.
Ahmedabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया. इस दौरान, उन्होंने लाभार्थियों से भी विस्तृत बातचीत की और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी लोग इस बात को जानते हैं कि 60 साल बाद भारत की जनता ने किसी सरकार को तीसरी बार अपनी सेवा का मौका दिया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: At the inauguration of the 4th Global Renewable Energy Investor’s Meet and Expo (RE-INVEST), PM Modi says, “… Ayodhya is the birthplace of Lord Ram. And He was a ‘Suryavanshi’… A grand temple has been built but Ayodhya is also moving forward to… pic.twitter.com/okNRFuICHJ
— ANI (@ANI) September 16, 2024
VIDEO | In 100 days, have tried to address every sector, factor for country’s progress: PM Modi (@narendramodi) in Gandhinagar pic.twitter.com/mIK4tevi92
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2024
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Ahmedabad Metro Rail Project
Gujarat Governor Acharya Devvrat and Chief Minister Bhupendra Patel were also present. pic.twitter.com/mXEayEmWRh
— ANI (@ANI) September 16, 2024
#WATCH | Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi along with Gujarat Governor Acharya Devvrat and Chief Minister Bhupendra Patel takes a metro ride from Section 1 Metro Station to GIFT City Metro station after inaugurating the Ahmedabad Metro Rail Project. pic.twitter.com/prSTwWsvcS
— ANI (@ANI) September 16, 2024
देश के 140 करोड़ लोगों को पूरा भरोसा है
यह हमारा तीसरा कार्यकाल है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कैसे भी करके लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति की जा सके. हमारी सरकार के पास तीसरे कार्यकाल को लेकर लोगों की बहुत अपेक्षाएं हैं, जिन्हें हम किसी भी कीमत पर पूरी करके रहेंगे. देश के 140 करोड़ लोगों को पूरा भरोसा है कि पिछले सालों में जिस तरह से भारत की जनता की आकांक्षाओं को जो पंख लगे हैं, उसे नयी उड़ान भरने का मौका मिलेगा.
12 नये औद्योगिक शहर निर्माण करने का फैसला किया
उन्होंने आगे कहा, हमारी सरकार ने रोजगार के आयाम को बढ़ाने की दिशा में एक या दो नहीं, बल्कि 12 नये औद्योगिक शहर निर्माण करने का फैसला किया है. इस दिशा में हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है. इस दिशा में हमारी बहुत सारी आकांक्षाएं हैं, जिन्हें हम किसी भी कीमत पर पूरा करके रहेंगे. रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में भी हमारी सरकार किस कदर कमर कस चुकी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 100 दिनों में 15 से ज्यादा सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की गयी. ऐसा हमने रेलवे नेटवर्क को विस्तार देने के लिए किया है. आगामी दिनों में हम इसे और विस्तार देंगे.
केंद्र सरकार 31,000 मेगावाट हाइड्रो पावर का उत्पादन करेगी
पीएम ने बताया, आगामी दिनों में केंद्र सरकार 31,000 मेगावाट हाइड्रो पावर का उत्पादन करेगी. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 12 हजार करोड़ से भी अधिक की राशि आवंटित की गयी है. इस दिशा में हमने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे हम किसी भी कीमत पर जमीन पर उतारकर रहेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इन 100 दिनों में हमारी सरकार ने फिजिकल और सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कई अहम फैसले लिए हैं. हमारी सरकार सात करोड़ घर बना चुकी है. हम इस आंकड़े को आगे बढ़ाने की दिशा में दिन रात जुटे हुए हैं.
तीसरे कार्यकाल में हमने तीन करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है
तीसरे कार्यकाल में हमने तीन करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दिशा में पूरी प्लानिंग कर ली गयी है, और हमारे कई लोग इस काम में लगे हुए हैं. पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस संबंध में निर्धारित की गयी योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को लगता है कि 21वीं शताब्दी के लिए भारत बिल्कुल सुरक्षित जगह है. हर मानव व प्रजाति सुरक्षित हैं. हम किसी के भी हितों पर आंच नहीं आने देते हैं. इस महीने की शुरुआत में फीनटेक फेस्ट का आयोजन हुआ था. इसके बाद, फर्स्ट सोलर इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन किया गया था.
पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया
भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया गया है. यह जानकारी भारतीय रेलवे के शीर्ष सूत्रों ने दी. गुजरात के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वदेश निर्मित नमो भारत रैपिड रेल सर्विस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. नमो भारत रैपिड रेल गुजरात के कच्छ जिले में स्थित भुज को राजधानी अहमदाबाद से जोड़ेगी. यह ट्रेन 360 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे से भी कम समय में पूरी करेगी. ट्रेन की सर्विस आधिकारिक तौर पर मंगलवार से शुरू होगी. इस दिन पीएम मोदी का जन्मदिन भी है. ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 एयरकंडीशंड कोच हैं
अहमदाबाद से वापसी का समय शाम 5:30 बजे है और यह रात 11.20 बजे भुज पहुंचेगी. इससे पहले, पश्चिमी रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी, वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 एयरकंडीशंड कोच हैं, जिनमें ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे, मॉड्यूलर इंटीरियर्स, एलईडी लाइटिंग, वैक्यूम निकासी के साथ टॉयलेट, रूट मैप इंडीकेटर, पैनोरमिक विंडो, सीसीटीवी, फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं. नमो भारत रैपिड रेल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. टक्कर से बचने के लिए ट्रेन में कवच जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणाली लगी है. इसमें धुएं या आग का पता लगाने वाला ऑटोमेटिक सिस्टम भी है. इसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की क्षमता है.
The post ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?