ED की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
LuckNow : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने मिर्जापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) पर कार्रवाई की है. यह यूनिवर्सिटी 121 एकड़ में है, इसके जमीन और भवन की कीमत 4440 करोड़ रुपये बताई गयी है. यूनिवर्सिटी अब्दुल वाहिद एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट […]
ED, Lucknow has provisionally attached 121-acre Land and building of Glocal University Saharanpur worth Rs. 4,440 Crore belonging to Abdul Waheed Educational and Charitable Trust in illegal mining case under the provisions of PMLA, 2002.
— ED (@dir_ed) June 14, 2024
All these properties are registered in the name of Abdul Waheed Educational and Charitable Trust. The Trust is controlled, managed and run by Md. Iqbal, Ex MLC and his family members.
— ED (@dir_ed) June 14, 2024
मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल पर अवैध खनन का केस चल रहा है
ED ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो लिखा, उसके अनुसार यह ट्रस्ट पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल व उनके परिवार के द्वारा कंट्रोल व मैनेज किया जाता है. जानकारी के अनुसार पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल पर अवैध खनन का केस चल रहा हैं. इस मामले में मोहम्मद इकबाल फरार है. उसके बेटे जेल में हैं. वर्तमान में मोहम्मद इकबाल कहां है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. कहा जा रहा है कि वह विदेश भाग गया है. ED द्वारा मोहम्मद इकबाल की जमीन और मकान कुर्क की जा चुकी है.
खबरों के अनुसार मोहम्मद इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी की 4440 करोड़ की बिल्डिंग अटैच कर दी गयी है. जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि आपराधिक किस्म के लोग जिन्होंने गुंडागर्दी कर किसी भी प्रकार की संपत्ति अर्जित की है, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
जिलाधिकारी कहा, हाजी इकबाल उत्तर प्रदेश के माफियाओं की श्रेणी में आता है
जिलाधिकारी ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी पर की गयी कार्रवाई को लेकर कहा कि विद्यालय के छात्रों को लेकर जो भी निर्देश सरकार से निर्देश प्राप्त होंगे, उस पर अमल किया जायेगा. विद्यार्थियों को किसी प्रकार परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
What's Your Reaction?