भारत ने अप्रैल में 2.61 करोड़ टन कोयले का किया आयात, 2023 के मुकाबले 13 फीसदी बढ़ा 

NewDelhi :  भारत ने अप्रैल माह में 2.61 करोड़ टन कोयले का आयात किया है. एक साल पहले अप्रैल 2023 में भारत ने 2.30 करोड़ टन कोयला मंगाया था. पिछले साल की तुलना में इस साल कोयले के आयात में 13 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं मार्च की तुलना में अप्रैल में कोयला आयात […]

Jun 16, 2024 - 17:30
 0  5
भारत ने अप्रैल में 2.61 करोड़ टन कोयले का किया आयात, 2023 के मुकाबले 13 फीसदी बढ़ा 

NewDelhi :  भारत ने अप्रैल माह में 2.61 करोड़ टन कोयले का आयात किया है. एक साल पहले अप्रैल 2023 में भारत ने 2.30 करोड़ टन कोयला मंगाया था. पिछले साल की तुलना में इस साल कोयले के आयात में 13 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं मार्च की तुलना में अप्रैल में कोयला आयात भी 8.93 प्रतिशत अधिक रहा है. मार्च में कोयला आयात 2.39 करोड़ टन से कुछ अधिक रहा था.  अप्रैल में कुल आयात में गैर-कोकिंग कोयले का आयात 1.74 करोड़ टन रहा. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ टन था. वहीं कोकिंग कोयले का आयात 47.7 लाख टन से बढ़कर 49.7 लाख टन पर पहुंच गया. समुद्री मार्ग से ढुलाई की कीमतों में नरमी से बीते वित्त वर्ष 2023-24 में देश का कोयला आयात 7.7 प्रतिशत बढ़कर 26.82 करोड़ टन रहा था. 2022-23 में यह आंकड़ा 24.90 करोड़ टन था. बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जुटाये गये आंकड़ों से यह जानकारी सामने आयी है.

भंडारण करने की वजह से कोयले का आयात रहेगा जारी 

गर्मियों की शुरुआत के साथ खरीदारों ने नये सौदे किये, जिसकी वजह से कोयला आयात बढ़ा है. हालांकि कोयला आयात में बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है, जब कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने जीवाश्म ईंधन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने की बात पर जोर दिया था. साथ ही आयात में कमी लाने की बात कही थी. एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा कि मात्रा के लिहाज से आयात बढ़ा है. आगे चलकर, मॉनसून से पहले भंडारण करने की वजह से बिजली और गैर-विनियमित दोनों क्षेत्रों से मांग जारी रह सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow