डोनाल्ड ट्रंप की अमीरों के लिए योजना, 50 लाख डॉलर खर्च करो…अमेरिकी नागरिकता पाओ…

Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए गोल्ड कार्ड योजना पेश की है. उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए 35 साल पुराने वीजा के स्थान पर 50 लाख अमेरिकी डॉलर डोनाल्ड ट्रंप में गोल्ड कार्ड पेश करने की योजना बनाई गयी है. इसे लेने वालों को अमेरिकी नागरिकता मिल […]

Feb 27, 2025 - 05:30
 0  1
डोनाल्ड ट्रंप की अमीरों के लिए योजना, 50 लाख डॉलर खर्च करो…अमेरिकी नागरिकता पाओ…

Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए गोल्ड कार्ड योजना पेश की है. उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए 35 साल पुराने वीजा के स्थान पर 50 लाख अमेरिकी डॉलर डोनाल्ड ट्रंप में गोल्ड कार्ड पेश करने की योजना बनाई गयी है. इसे लेने वालों को अमेरिकी नागरिकता मिल जायेगी.

ट्रंप ने कहा कि नये वीजा प्रोग्राम गोल्ड कार्ड’के जरिए भविष्य में लगभग एक मिलियन (10 लाख कार्ड)  बेचे जाने का लक्ष्य है. इस कार्ड को पाने के लिए 5 मिलियन डॉलर देने होंगे. ‘गोल्ड कार्ड’ EB-5 वीजा का रिप्लेसमेंट है, इसे खरीदकर अमीर लोग अमेरिका में आएंगे, जिससे निवेश और नौकरियां बढ़ेंगी.

अमीर और सफल लोगों को यह वीजा मिल सकता है 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) में कहा कि अमीर और सफल लोगों को यह वीजा मिल सकता है, वे काफी पैसा निवेश करेंगे, काफी टैक्स का भुगतान करेंगे, कई लोगों को नौकरियां देंगे, कहा कि मुझे लगता है कि यह योजना बहुत ही सफल होने वाली है.  ट्रंप ने कहा कि नया गोल्ड कार्ड एक ग्रीन कार्ड की तरह होगा. यह किसी भी तरह की गडबड़ी से मुक्त होगा. कहा कि यहखासकर अमीर और प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए अमेरिकी नागरिकता लेने का रास्ता बनायेगा. इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी नागरिकता के लिए योग्यता कांग्रेस निर्धारित करती है, लेकिन गोल्ड कार्ड के लिए कांग्रेस की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी.

दो सप्ताह में ईबी-5 वीजा की जगह ट्रंप गोल्ड कार्ड ले लेगा

डोनाल्ड ट्रंप के बयान को विस्तार देते हुए वाणिज्य मंत्री होवार्ड ल्युटनिक ने कहा कि दो सप्ताह में ईबी-5 वीजा की जगह ट्रंप गोल्ड कार्ड ले लेगा. कहा कि संसद ने 1990 में विदेशी निवेश को ध्यान में रखते हुए ईबी-5 वीजा पेश किया थ. यह 10 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है.

दुनियाभर में निवेशक वीजा का आम चलन हैं

आव्रजन से संबंधित गृह मंत्रालय के वार्षिक आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक 12 महीने के दौरान लगभग 8,000 लोगों ने निवेशक वीजा लिया था. संसद की शोध सेवा ने 2021 में कहा था कि ईबी-5 वीजा में धोखाधड़ी का खतरा बरकरार रहता है.
परामर्श कंपनी हेनली एंड पार्टनर्स के अनुसार दुनियाभर में निवेशक वीजा का आम चलन हैं. कंपनी ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इटली समेत दुनियाभर के 100 से अधिक देश अमीर लोगों को गोल्डन वीजा देते हैं.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow