मुंबई : कुर्ला में सरकारी बस ने कई गाड़ियों व लोगों को रौंदा, छह की मौत, 47 घायल
Mumbai : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कुर्ला में अंधेरी जा रही एक सरकारी बस (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन – बेस्ट) ने सड़क पर कई वाहनों और लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हुई है. जबकि 43 से ज्यादा लोग […]
Mumbai : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कुर्ला में अंधेरी जा रही एक सरकारी बस (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन – बेस्ट) ने सड़क पर कई वाहनों और लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हुई है. जबकि 43 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को कुर्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार और भगदड़ मच गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच में जुट गयी. फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. ड्राइवर के नशे में होने की वजह से हादसा हुआ या फिर बस का ब्रेक फेल हो गया या फिर बस अनियंत्रित हो गया था. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
STORY | Mumbai BEST bus crash: Death toll rises to 6; 43 others injured
READ: https://t.co/wyZXpO4ejj
(PTI Photo) pic.twitter.com/gtuTixmVYV
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2024
अनियंत्रण बस ने 30-40 वाहनों व कई लोगों को रौंदते हुए बिल्डिंग से टकरायी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस कुर्ला से अंधेरी की ओर जा रही थी, तभी कुर्ला पश्चिम में एसजी बारवे मार्ग पर बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके में जा घुसी. तेज रफ्तार बस ने इस दौरान 30-40 वाहनों व कई लोगों को रौंद दिया. इसके बाद सोलोमन बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकराने के बाद रुक गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गयी. इस भीषण हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 43 घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. घायलों को कुर्ला में भाभास सायन सहित अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने कहा कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि डीसीपी गावड़े ने ड्राइवर के नशे में होने के बारे में कुछ नहीं कहा है. कहा कि इस मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. कहा कि बस का आरटीओ निरीक्षण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच जारी है. हालांकि कुर्ला बस हादसे को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पुलिस जांच में पाया गया है कि चालक को बस चलाना नहीं आता था. वह पहली बार बस चला रहा था. इससे पहले वो कार व अन्य छोटे वाहन चलाता था. जांच में यह भी पता चला है कि चालक को बेस्ट ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था. उसने 1 दिसंबर से काम शुरू किया था.
What's Your Reaction?