अनमोल बिश्नोई का नाम NIA की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल, 10 लाख का इनाम घोषित

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ  लुकआउट सर्कुलर भी जारी Mumbai : लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नेंशनल इन्वेस्टिंगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एनआईए ने गैंगस्टर के भाई अनमोल विश्नोई को अपनी ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल किया है. इतना ही नहीं एजेंसी ने अनमोल विश्नोई पर 10 लाख का […] The post अनमोल बिश्नोई का नाम NIA की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल, 10 लाख का इनाम घोषित appeared first on lagatar.in.

Oct 25, 2024 - 17:30
 0  2
अनमोल बिश्नोई का नाम NIA की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल, 10 लाख का इनाम घोषित

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ  लुकआउट सर्कुलर भी जारी

Mumbai : लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नेंशनल इन्वेस्टिंगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एनआईए ने गैंगस्टर के भाई अनमोल विश्नोई को अपनी ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल किया है. इतना ही नहीं एजेंसी ने अनमोल विश्नोई पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया है. अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है.

हाल ही में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ा अनमोल का नाम 

बता दें कि अनमोल विश्नोई  कनाडा और अमेरिका से बिश्नोई गैंग चलाता है. हाल ही में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में उसका नाम सामने आया था. इसके बाद एनआईए ने अनमोल विश्नोई पर यह कार्रवाई की है.  मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले संदिग्ध तीनों शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. हत्या से पहले तीनों शूटर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (स्नैपचैट) के जरिये अनमोल बिश्नोई से बातचीत की थी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का साजिशकर्ता व शूटर प्रवीण लोनकर भी अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था.

अनमोल बिश्नोई स्नैपचैट पर मैसेज के जरिये देता था निर्देश

मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि अनमोल बिश्नोई कनाडा-अमेरिका से बैठकर स्नैपचैट पर मैसेज के जरिये सभी शूटर्स को निर्देश देता था. इसके बाद उस मैसेज को तुरंत डिलीट कर दिया जाता था. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को कई स्नैपचैट अकाउंट्स की जानकारी मिली, जिसका इस्तेमाल कर आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में थे. आरोपियों के फोन भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सके. आरोपियों ने कैसे हत्या की योजना बनायी और अनमोल बिश्नोई व अन्य आरोपियों के बीच क्या बातचीत हुई.

अबतक 10 आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो शूटर गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप शामिल हैं, जिन्होंने घटनास्थल पर गोलीबारी की थी. वहीं इन शूटरों को पैसा और हथियार सप्लाई करने वाला हरीश कुमार निषाद को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर को भी पकड़ा जा चुका है. प्रवीण शुभम का भाई है, जो लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है. वहीं इस केस में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम समेत कई आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को मारी थी गोली

बता दें कि 12 अक्टूबर की रात संदिग्ध तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने बांद्रा इलाके के निर्मल नगर के कोलगेट मैदान के रपास स्थित बाबा के बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोलियों से भून डाला था. शनिवार की रात दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे. तब ही घात लगाकर शूटरों ने बाबा पर हमला किया. लेकिन पटाखों की शोर के कारण गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी. हत्या करने के बाद तीनों हमलावर भाग रहे थे. तभी भीड़ ने दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. जबकि तीसरा शूटर शिवकुमार गौतम भागने में कामयाब हो गया.

The post अनमोल बिश्नोई का नाम NIA की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल, 10 लाख का इनाम घोषित appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow