बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात

Patna :   बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए  के सहयोगी जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गये. नीतीश कुमार वहां भाजपा सहित राजग के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. अभी कुछ दिनों तक नीतीश दिल्ली में ही रह सकते हैं. जनता दल (यूनाइटेड) के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त […]

Jun 2, 2024 - 17:30
 0  7
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात

Patna :   बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए  के सहयोगी जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गये. नीतीश कुमार वहां भाजपा सहित राजग के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. अभी कुछ दिनों तक नीतीश दिल्ली में ही रह सकते हैं. जनता दल (यूनाइटेड) के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 कल शनिवार को संपन्न हो गया. 4 जून को रिजल्ट आयेगा. कल एग्जिट पोल के नतीजे सामने आये. जिसमें एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. पिछले डेढ़ माह से सीएम नीतीश चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इस दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ गयी थी.  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वित्त आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल 10 जून को आ सकता है पटना 

सूत्रों के अनुसार, वित्त आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल 10 जून को पटना आ सकता है. प्रतिनिधिमंडल की बिहार सरकार से राज्य के लिए विशेष दर्जा और पैकेज की मांग पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा बिहार के लिए केंद्रीय कोष में हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग पर भी विचार-विमर्श हो सकता है.

केसी त्यागी ने कहा कि विपक्ष ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेगा

एग्जिट पोल के नतीजों से खुश जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि विपक्ष ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेगा. जान लें कि बिहार के एग्जिट पोल में एनडीए में शामिल भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) के भारी जीत का अनुमान गया है. राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन को अधिकतम 10 सीटें मिलती दिख रही हैं. आजतक इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया का सर्वे बता रहा है कि बिहार में राजग को 29-33 सीटें और महागठबंधन को 7-11 सीटों पर जीत मिल सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow