ममता बनर्जी ने संदेशखाली में कहा, टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप फर्जी थे…
Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोमवार को संदेशखाली पहुंची. उन्होंने यहां भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोला. आरोप लगाया कि संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप फर्जी थे. इसे फेक न्यूज करार देते हुए कहा कि इसे फैलाने के लिए जमकर पैसा बहाया […]
Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोमवार को संदेशखाली पहुंची. उन्होंने यहां भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोला. आरोप लगाया कि संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप फर्जी थे. इसे फेक न्यूज करार देते हुए कहा कि इसे फैलाने के लिए जमकर पैसा बहाया गया. ममता बनर्जी यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा, यहां बुरे लोगों को मत बुलाओ. कहा कि मुझे पता है कि यहां फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत पैसा खर्च किया गया है. झूठ ज्यादा दिन नहीं टिकता, सच हमेशा सामने आ ही जाता है.
संदेशखाली की महिलाओं को सलाह, बुरे लोगों के बहकावे में मत आना
प्रदेश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों का जिक्र किये बिना ममता बनर्जी ने कहा कि सब कुछ भुला दिया गया है. उन्होंने संदेशखाली की महिलाओं को सलाह दी, बुरे लोगों के बहकावे में मत आना. मैं चाहती हूं कि संदेशखाली की महिलाएं और पुरुष दुनिया में नंबर 1 बनें. कहा कि हमें साजिश, फर्जी खबरों और धमकियों को खत्म करने के लिए आगे आना होगा.
भाजपा बशीरहाट लोकसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पायी
जान लें कि इस साल की शुरुआत में संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर महिलाओं के यौन शोषण और लोगों की जमीन हथियाने के आरोप लगे थे. इस खबर से देश भर में हंगामा मच गया था. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. यहां तक कि चुनाव में भी यह मुद्दा काफी हावी रहा. याद करें कि भाजपा ने संदेशखाली की पीड़िता को चुनाव में टीएमसी नेता के खिलाफ चुनाव लड़ाया. था. लेकिन फिर भी भाजपा बशीरहाट लोकसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पायी. संदेशखाली भी इसी लोकसभा का हिस्सा है. यहां टीएमसी नेता हाजी नूरुल इस्लाम ने भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा (संदेशखाली पीड़िता) को हराया था.
लक्ष्मी भंडार, बांग्लार बारी सहित अन्य योजनाओं के तहत कई लंबित कार्यक्रम पूरे
पिछले सप्ताह राज्य सचिवालय नबन्ना में पत्रकारों के समक्ष टीएमसी सुप्रीमो ने कहा था कि सुंदरबन में नदी के किनारे स्थित द्वीप की उनकी यात्रा का उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाना और स्थानीय लोगों की चिंताओं को दूर करना है. कहा था कि यह एक सरकारी कार्यक्रम होगा. ममता बनर्जी ने कहा हमारी सरकार ने लक्ष्मी भंडार, बांग्लार बारी सहित अन्य योजनाओं के तहत कई लंबित कार्यक्रम पूरे कर लिये हैं. क्षेत्र के लगभग 20,000 लाभार्थियों को विभिन्न राज्य संचालित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मैं मंच से लगभग 100 लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र सौंपूंगी.
What's Your Reaction?